top-up-sip kya hai aur kaise kaam karta hai

Top-Up-Sip क्या है इनके लाभ क्या है इनके महत्व क्या है

Mutual fund में invest करना चाहते हैं,
तो SIP के माध्यम से 500 रूपये monthly भी Investing start कर सकते है,

Sip में थोड़ा-थोड़ा करके, पैसे को mutual fund में Investment कर सकते है।

यानी की आप mutual fund scheme के investment को किस्तो में payment कर सकते हैं।

Sip में auto debit facility का use करते है।

यानी आपकी चुनी हुई date पर आपके bank account से पैसे काटकर आपकी चुनी हुई mutual fund scheme में  sip के द्वारा Investment करते है।

अगर आपने किसी Mutual fund Scheme में sip के जरिए Investment करते हैं।

तो अगर आपने,
हर महीना, हर तिमाही, या हर  छमाही के 1 तारीख को यदि आप sip start करते हैं।

तो आपके हर महीने, हर तिमाही, या हर छमाही की 1 तारीख को ₹1000 आपके bank account से काट लिए जाते हैं। जिसे Mutual fund में Investment करते हैं।

What is Top-Up SIP in Hindi

TOP UP SIP Mutual funds में मिलने वाली एक Service and Facility है।

जिससे की आप अपनी Start SIP में निश्चित समय में बढ़ोतरी कर सकते है।

यह बढ़ोतरी या तो SIP की Amount की कुछ Percentage हो सकती है या फिर कोई Fixed Amount हो सकती है।

For example की अगर आप अभी किसी Mutual fund Scheme में per month 5000 Rupees Investment करते है,

अगर आप चाहे तो उस Amount को Per year में 10 Percent बढ़ा सकते है।

जिससे Next year से आप की Investment की Amount 10 percent बढ़ कर per month  5500 Rupees हो जाएगी।

इसी तरह SIP की Amount,, Per Year बढ़ती रहेगी। यह Service and Facility सभी Mutual fund Company देते है।

But उनके कुछ अलग-अलग Terms and Condition होते है।

Top-Up SIP के Profit

अपनी Start SIP में TOP-UP करने का सबसे बड़ा फायदा है की आप बिना TOP-UP किए मिलने वाली Amount से बहोत ज्यादा Amount उतने ही समय में प्राप्त कर सकते है।

इस Facility से हम अपने Financial Target को जल्दी पूरा कर सकते है।

For example अगर आपने 15 year बाद 2500000 Saving करने के लिए SIP Start की है।

तो आप इस सुविधा की Help से आप अपने वित्तीय लक्ष्य की 2500000 की Saving 15 Year के पहले ही हासिल कर सकते है।

आपके Investment के समय में महंगाई अनुमान से ज़्यादा भी रहती है तो भी आपको Investment के अंत में High Return मिलती है।

Top-Up SIP के Loss

इस Service and Facility का सबसे बड़ा नुकसान है की ज़्यादातर Mutual fund एक बार TOP UP की Amount तय करने के बाद उसे Change की Permission नहीं देते है।

यदि आपको यह Amount बदलनी है तो आपको वह SIP को Cancel करके नई SIP Start करनी पड़ेगी।

इस लिए TOP UP हमेशा सोच-समझ कर ही निश्चित करे।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments