share market se paise kaise kamaye

क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो की ये जानना चाहते हैं की Stock market से पैसे कैसे कमाएं

तब तो मेरी ये Article share market se paise kaise kamaye आपके लिए बहुत ही जानकारी भरी हो सकती है, इसलिए आप इस Article make money by share market in Hindi को ध्यान से पढ़ें।

तो यदि आप ये बात जानना चाहते हैं की Share market से पैसे कमाना बहुत ही आसान है तो मैं आपको बता देता हूँ कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

हाँ एक बात तो 100% सही होती ही है की यहां कोई भी Investing and Trading कर सकता है।

Share market Se Paise Kaise Kamate Hain इसका जवाब हाँ भी है और न भी।

ऐसा इसलिए होता है कि नए को Market से पैसे कमाने में थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन हाँ इनके लिए आपके पास धैर्य और मेहनत दोनों होना चाहिए।

क्यूंकि आज के समय में कोई भी काम आसान नहीं है, हमे उस काम को आसान बनाना होता है।

आप तो पहले ये बात जान लीजिए कि Share market बहुत ही Risky है, आप यहां पैसे Invest करके अच्छा Profit कमा सकते है।

और फिर यदि आप बिना किसी जानकारी के ही Share market मे Investment and Trading करेगें तो आप अपने पैसे को गवां भी सकते हैं।

यानी की Stock market मे आपको बहुत Profit होगा, या फिर ऐसा भी हो सकता है कि Share market मे आपको बहुत ज्यादा loss हो जाए।

मेरा मतलब है, यह की आप इस Market Place में आप रातो-रात अमीर भी बन पाते हैं। और फिर आप को यहाँ गरीब भी बन जाने मे ज्यादा समय नही लगेगा।

Stock market कोई जुआ नही है, जिससे पैसा कमा लेना आसान हो, यह तो इक Investment and Business है। जो कि हमारे पैसों से काम करवाकर हमे पैसा देता है।

फिर भी हम इसको किसी जुआ से कम नही मान सकते हैं।

क्यूंकि इस market place में हम पैसा कमा भी सकते हैं, और अपने पैसे गवां भी सकते हैं। यही Share market का सच है।

जहाँ पर shares को खरीदा और बेचा जाता है, उस Market place को share market या stock market कहा जाता है।

वैसे तो इसका हर काम Internet से online हो जाता है। आप चाहें तो घर बैठे online apply करके demat account खुलवा सकते है।

How to Start Invest in Stock Market

Share market का काम  Monday to Friday 5 दिन का होता है India में इसका  काम Morning तक  09:15 AM to 3:30 PM होता है।

India में मुख्य 2 Stock Exchange है।

1. NSE - {National Stock Exchange}

2. BSE - {Bombay Stock Exchange}

There are 3 Ways you can buy and sell Shares in Hindi

A:- stock broker की Mobile app से

B:- stock broker की website से

C:- stock broker को call करके आप अपने demat account में shares को buy and sell करने के लिए कह सकते हैं।

Note:- सुबह buy किए गए share को शाम तक Sell करना होता है या फिर उन buy किए हुए Share का Payment करना होता है।

यानी कि Share को खरीदकर अपने Demat account मे रखना होता है, ये ही इनके rules and regulations बनाया गया है।

Share market में नए है तो छोटे-छोटे shares ही खरीदें और धीरे धीरे आगे कदम रखें।

शुरुआत के समय में ही ज्यादा Prices वाले shares ना खरीदें ताकि आपको नुकसान ना हो।

share market में पैसा investments करने से पहले ये बात अच्छी तरह से जान लें इसमें आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

ये तय करना कोई कठिन काम नहीं है, की Share Market Me paise Invest Karne Ka Sahi Samay Kya Hai क्योंकि ये सब आपकी समझ के ऊपर निर्भर करता है।

shares खरीदने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी जरुरी है बिना जानकारी के आपको नुकसान हो सकता है।

ये एक ऐसा बाजार है, जहाँ पर हमेशा share Price में उतार-चढ़ाव हर समय बना ही रहता है।

तो आप shares तभी खरीदें जब shares का Price कम हो इसके लिए आपको share की low और high price के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

आप शायद share market से लाखों Rupees कमाने की सोचते होंगे वहीं इसमे आपका लाखों rupees का नुकसान भी हो सकता है।

Share marketing business से आप 100000 कमा भी सकते हो और 1000000 गवां भी सकते हो।

Share Market से कैसे पैसे कमा सकते हैं

1. Equity Market Segment in Hindi

Listed Company के Stocks Buy and Sell किये जाते है।

2. Capital Appreciation in Hindi

Capital Appreciation जब आप Long term जैसे 1 साल या उस से ज्यादा समय के लिए किसी Company के Share खरीदते है।
और बाद में उस Share के Price बढ़ जाने पर जब आप उसे बेचते है।

तो इस तरह के Profit को Capital Appreciation कहा जाता है …

For example

जब आप ₹1000 का shares लेते हैं और वे shares कुछ दिन बाद वे Share जो की ₹1500 के हो जाते हैं।

तो इस Share में ₹500 की बढ़त हो जाए तो उसको capital appreciation कहते हैं।

Capital appreciation जो कि यही stock market मे से पैसा कमाने का एक मात्र लक्ष्य होता है।

Note Stock market से सस्ता share खरीदना और महंगा होने पर बेच देना यही share market Tips है।

और जहां आप यहां से पैसे कमाने की सोच रहे होंगे वहां आपको पैसों का नुकसान भी हो सकता है।

Share marketing business से आप लाखों कमा भी सकते हो और लाखों गवां भी सकते हो,

जैसे कि,,

आपने किसी company के 10000 share खरीद लिए और उनका Price 10 rupees था तो आपको कुल 100000 pay करने होंगे,,

अब अगर उसकी Price 1 rupees हर Share बढ़ जाती है तो आपको 10,000 का Profit होगा,,

और अगर हर share पर 1 rupees कम हो जाता है, तो आपको 10000 का Loss होगा।

3. Dividend in Stocks

Dividend {लाभांश} से होने वाला लाभ -किसी Company के द्वारा उसके Share पर दिया जाने वाला लाभ का हिस्सा होता है, जो Company द्वारा अपने Share Holder को दिया जाता है।

For example अगर आपके पास  Company का Share है, तो आप Colgate Company के Share Holder बन जाते है।

और अगर Colgate Company Per Share 10 rs का Dividend देने का फैसला करती है।

और आपके पास Colgate Company के 100 है तो आपको 1000 rs का Dividend प्राप्त होगा।

4. IPO in Hindi

IPO में Investment से होने वाला लाभ - जब कोई Company पहली बार Stock market में अपने Share को List कराती है।

तो उसे IPO के माध्यम से Company अपने Share को Public को बेचने होते है , और ऐसे में अक्सर Company के Share के भाव IPO के समय काफी कम होती है।

But जैसे ही कोई Company Market में List होती है …तो Public Demand and Supply के अनुसार उस Company के Share के भाव बहुत कम ज्यादा हो जाते है।

और इस से IPO में Investment करने वाले Investors को Loss and Profit होता है।

5. कभी-कभी Company अपने Share जो Public को बेचे होते है।

उस Share को काफी अच्छे Price पर लोगो से वापस खरीदने का फैसला करती है, और इस से भी Investors को अच्छा लाभ होता है।

6. Bonus Share and Stock Split से होने वाला लाभ

जब Company अपने Share Holder को उनके पास जितने Share है,
उसके बदले और Extra Share लाभ के रूप में देती है, तो इसे Bonus Share कहा जाता है।

For example अगर आपके पास किसी Company के 100 share है,
और Company 2 share पर 1 share का Bonus देने का फैसला करती है।

तो आपके पास 100 share के बदले 50 share और मिल जायेंगे,
और bonus share मिलने के बाद आपके पास 150 share हो जायेंगे,

इसके अलावा भी जब Company के share के price बहुत ज्यादा price पर Trade होते है।

तो Company High price को एक Normal range में लाने के लिए Stock Split करती है।

जिसमे share की संख्या बढ़ जाती है और उसके price कम होते है।

For example अगर आपके पास किसी Company के 100 share है, और Company 1:1 के Stock split का फैसला करती है।

तो आपके पास 100 share के बदले अब 200 share हो जायेंगे,

But आपका Investment का पैसा दोगुना नहीं होगा, वो उतना ही रहेगा, क्योकि Stock split से company के share के price भी आधे हो जायेंगे।

ध्यान दे जब Company बहुत अच्छा Profit लगातार कमा रही है, तभी वो Bonus share Issue करती है, या फिर Stock split करती है।

और ऐसे में Long term Investment में High Return मिलता है।

8. IntraDay Trading in Hindi

जिसमे आपने किसी Company के Share को एक दिन में ही खरीदी और बिक्री किया जाता है।

इसमें आपको जो भी Profit and Loss होता है, वो आपके Trading account में उसी दिन Credit and Debit हो जाता है।

For example सुबह 9.15 AM को Share खरीदना और कुछ देर बाद जैसे की 12 PM या 3.30 PM तक उसे बेचकर Profit and Loss कामना होता है।
बहुत सारे New Investors को बहुत Attractive लगता है।

9. Scalper Trading in Hindi

Scalping trading भी Intra day का ही Part है, और इसमें जो Trader होता है, जिसे Scalper कहते है।

वो Trader कुछ Second या फिर कुछ Minute में, Price बढ़ने या घटने पर एक बड़ी Quantity में Share को buy और sell करता है।

और लाभ कमाने की कोशिस करता है।

For example 10:30 AM पर कोई Share Buy कर और उसे 10:33 AM पर Sell कर Profit कमाने की कोशिश करना,

10. Short Selling Trading in Hindi

Equity market में short selling भी Intra day के अन्दर ही आता है।

जिसमे Trader को अपने Trade को Same Day अपने Position को Complete करके में loss and profit की book करना होता है।

Short selling में Trader पहले Share को high price पर बेचता है।

और बाद में उस share की जितने quantity को उसने बेचा है, उतनी quantity में वापस खरीद कर अपने trade को complete कर लेता है।

और अगर उसने पहले high price में बेचा और बाद में सस्ते में खरीदा तो उसे profit होता है।

But अगर उसने पहले जितने में share को बेचा but बाद में share के price सस्ते नहीं हुए।

जिस कारण से उसे मज़बूरी में अगर बेचे गए price से high price में खरदीना पड़ा तो उसे loss होता है।

For example Share को 100 के price पर Short selling करना, यानि share पहले ही बेच देना, और जब share का price 97 हो जाये तो उसे खरीद लेना।

इस से trader को 3 rs का profit होता है
but अगर trader ने अगर कोई share 100 rs के price पर short कर दिया but बाद में share का price कम नहीं हुआ।

और उसे मज़बूरी में trade को आज के आज complete करने के लिए, trade Square off करने के लिए 103 rs में ख़रीदा तो इस तरह उसे 3 rs का loss हो जाता है।

11. Swing Trading in Hindi

जब share को खरीदने के बाद उसे कुछ Days and Week या फिर कई महीने के बाद share को बेचा जाये तो इस तरह की trading को swing trading कहते है।

For example Jan 10 को share ख़रीदा और jan 25 को बेच दिया, और फिर jan 27 को share ख़रीदा और उसे feb 15 को बेच दिया,

इस तरह की कुछ दिन से लेकर कुछ महीने के अन्तराल पर होने वाली trading को swing trading कहा जाता है।

12. Position Trading in Hindi

जब Share को किसी खास Event को ध्यान में रखते हुए, कुछ महीनो के लिए Stocks ख़रीदा जाए।

और इस तरह Shares को कुछ महीनो तक Hold करने के बाद उसे बेचा जाये तो उसे Position Trading  कहा जाता है।

For example किसी Company का Income result आने से पहले उसके share खरीदना और उसे result तक Hold करना।

और january में share खरीदना और march तक Wait करने के बाद उसे April में बेचना।

Position trading एक महीने से लेकर 12 महीने तक का हो सकता है, इसे Short Term Investing भी कहा जाता है।

और बड़े-बड़े Fund House और Investors भी इस तरह के Position trading करते है।

Stock market से लाभ Derivative Market Trading ध्यान देंने वाली बात ये है कि,

Stock market के दुसरे Segment Derivative Market में Listed Company और कुछ Particular index

For example NIFTY या BANK NIFTY के Future contract और Option contract की Trading होती है,

इसमें किसी तरह का कोई Long term investment नहीं होता है।

क्योकि हर एके derivative contract यानि Future and option की एक Expiry date होती है।

और इसमें आप maximum एक Expiry date तक के लिए ही Trade ले सकते है।

For example कुछ Future and option contract की expiry weekly यानि 7 days की होती है।

कुछ Future and option contract की expiry monthly यानि 30 दिनों की होती है।

और कुछ Future and option contract की expiry 90 days यानि 3 महीने की होती है।

और जैसे मैंने कहा Derivative market में आप maximum किसी contract जैसे Future and option की Expiry date तक कल ही आप trade ले सकते है।

और इसलिए derivative market में सिर्फ और सिर्फ trading होता है।

Investment नहीं होता, और आप इसलिए आप stock market के इस दुसरे Segment derivative market में सिर्फ trading से पैसे कमाते है।

जैसे हमने stock market के trading section में देखा, उसी तरह यहाँ भी trading के अलग-अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैैं।

For example Intra day जिसमे आप Daily Future and option को खरीद और बेच सकते है।

Scalper trading जिसमे आप मिनट-मिनट पर Future and option खरीद और बेच सकते है।

और Swing trading आप एक week and months के लिए आप trade करते है।

और Expiry date trading में आप expiry date तक के लिए आप trade ले सकते है, और लाभ कमा सकते है।

Derivative यानि Future and option की Trading Equity market, Currency market, and Commodity market में होता है।

तो आप न सिर्फ Equity market में Derivative trading से पैसे कमा सकते है।

बल्कि आप Currency market जैसे USD and INR के Future and option के Contract की trading से भी profit कमा सकते है।

Share Market Tips for Beginners in Hindi

1. Share market कोई जुआ नहीं होता है इसे आप Business की तरह समझें और फिर इसमें निवेश करें। 

2. आप हमेशा Stock market को लगातार सीखते और समझते रहें।

3. Share market में आप हमेशा अपने पैसे को ही निवेश करे कभी भी किसी से उधार लेकर निवेश करने से बचें।

4. किसी भी दोस्त, रिश्तेदार की सलाह पर Investment न करे हमेशा अपने विवेक और बुद्धि का ही इस्तेमाल करें।

5. हमेशा अपने Emotion पर नियंत्रण बनाए रखें। उत्साहित होकर अपना नुक्सान न करवाए।

6. कभी भी Trading और Investing एक साथ करने से बचें आप हमेशा या तो Trading करें या फिर Investing करें लेकिन हमेशा दोनों को एक साथ न करें।

7. Stocks की Fundamental Research and Analysis करें और Company के Product, Sales, Profit को जरूर देखें।

यह भी देखे कि Company पर कितना कर्ज है उसकी जानकारी इकट्ठा करें।

आप उसकी Balance Sheet, Profit And Loss Statement और Cash Flow Statement का Analysis जरूर करें।

8. Penny Stock से दूर रहे ये वे Share होते हैं जिनकी कीमत 2₹ - 5₹ के आस पास होती है।

9. एक Share में ही पूरा पैसा न लगाएं बल्कि अलग-अलग Sector की 10 से 15 Companies में अपने पैसे को निवेश करे और फिर आप अपना एक अच्छा सा Portfolio बनाये।

10. सही Asset Allocation करे यानि किस Stock में कितना Invest करना है उसका निर्णय सही प्रकार से करें किसी भी Share में बहुत ज्यादा या बहुत कम Investment न करें।

Note एक बार में ही अपने पूरे पैसों को निवेश न करें।

Keep These in Mind in Share Market in hindi

Share market में पैसा भी बहुत है तो Risk भी बहुत है इसलिए सोच-विचार कर पैसे Invest करें।

यदि आप चाहते है, की आपको यहां से loss ना हो और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सको तो पहले आप Companies के performance और balance sheet को पढ़ना और समझना शुरू कर दें।

Stock market के बारे में पूरी जानकारी रखें और इससे संबंधित news paper पढ़े और TV channel देखें।

शुरुआत में सिर्फ 3 से 4 company को चुने और कम से कम invest करे और जैसे जैसे आपको इसका अनुभव होता जाए वैसे ही आप इसमें ज्यादा पैसा लगा सकते है।

Note शुरुआत में ज्यादा पैसे invest ना करें।

Share market पर काम करने के लिए और इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास smartphone and computer होना चाहिए।

जिसमे आपको हर समय shares की कीमत पर नजर रखनी पड़ेगी,, और किसी company के share की कीमत कम होने पर उसे खरीदना होगा और उसे महंगा होने पर बेचना होगा।

कई बार बहुत से लोग ज्यादा फायदे के चक्कर में shares खरीद कर उन्हें बेचते नहीं है।

और फिर उन Share के high Price होने का इंतजार करते है,, ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है,

और आपका पैसा share market में फंस सकता है,, इससे आप अच्छा पैसा तभी कमा सकते हो जब आप हर समय online रहो और हर वक्त इस पर नजर रखो।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments