insurance kya hai kitne prakar ke hote hain

What is Insurance in Hindi

आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि Insurance kya hai ये कैसे काम करते हैं Insurance के लाभ क्या हैं।

Insurance जो कि एक ऐसी व्यवस्था होती है जिसमें कोई भी एक Insurance Company आपके किसी भी प्रकार का नुक्सान हो जाने पर, जब आप बीमार हो जाएंगे।

आपका कोई दुर्घटना हो जाए या फिर आपका मृत्यु हो जाता है तो Insurance Company आपका मुआवज़ा देने की Grantee देता है।

वैसे तो Insurance Policy लेना हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण और फायदेमंद है। हमारे जिंदगी में Insurance का होना बहुत जरूरी है।

Insurance Policy हमारे जिंदा रहने और हमारे मर जाने के बाद भी साथ देती है।

ये हमारे जीते जी और हमारे न होने के बाद भी हमारे और हमारे परिवार के पैसों से संबंधित परेशानियों को दूर करने में हमारी मदद करता है।

Insurance हमारी हर तरह से financial help करता है इस लिए हर किसी को insurance कराना जरूरी होता है।

Types of Insurance in India

1 Life Insurance

2 Personal Accident Insurance

3 Medical and Health Insurance

4 Vehicle Insurance

5 Home Insurance

6 Travel Insurance

7 Crop Insurance or Farmer insurance

8. Pet Insurance

9. Political Risk Insurance

10. Marriage Insurance

1 Life Insurance in Hindi

इसमें Policy holder की यदि मृत्यु हो जाती है तो उस person के Policy के Nominee को किये हुए Policy के Terms and Condition के अनुसार जिसका नाम nominee मे होता है उसे पैसे दिए जाते हैं।

यह policy लोग खासकर अपने family के लिए छोड़ जाते हैं, ताकि उनके जाने के बाद उनके family को कुछ हद तक financial problems  में help मिल जाये।

2 Personal Accident Insurance in Hindi

या Accidental Policy भी कह सकते हैं।
इस Policy में policy holder के दुर्घटना हो जाने पर या फिर कोई चोट लग जाने पर  या फिर विकलांग हो जाता है।

तो इस Policy के terms and Condition के अनुसार हस्पताल का खर्चा या मृत हो जाने पर राशी दिया जाता है।

Accidental Insurance Policy का सबसे बड़ा लाभ यह है की इस insurance मे आपके दुर्घटना हो जाने पर हमें किसी भी तरह का कोई भी खर्च नहीं उठाना पड़ता।

Insurance Policy Company सारा खर्चा उठाती है,
but अलग-अलग Policy में अलग-अलग terms and conditions होते हैं जिन्हें पढ़ कर ही हमें Policy करवाना चाहिए।

3 Medical and Health Insurance in Hindi

इस insurance में आप एक निर्दिष्ट Amount Deposit करके Policy किये हुए व्यक्ति के health संबंधी,,

जैसे कि किसी बीमारी अस्पताल में दाखिल होना, दवाइयों का खर्चा, ऑपरेशन का खर्चा अदि Insurance Provider company करती है।

तो ऐसे में यह Policy companies एक साल में कुछ Regular Check-Up का भी खर्चा उठाते हैं।

4 Vehicle Insurance in Hindi

अगर आपके पास अपनी  car and bike है तो आपको Vehicle Insurance करवाना आपके लिए बहुत जरूरी होता है।

इस तरह की Insurance Policy आपके car and bike के दुर्घटना या चोरी हो जाने पर मददगार साबित होते हैं।

इस insurance policy का करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यह हमारे car and bike के लिए किया जाता है।

आज कल तो छोटे मोटे दुर्घटना होते ही रहते हैं ऐसे में भी इन car and bike का अधिक खर्चा होता है।

5 Home Insurance in Hindi

इस Insurance में आपके घर और और आपके घर के सामान का Policy बनाया जाता है।

यह insurance घर के गिर जाने पर, कोई दुर्घटना हो जाने पर, सामान के चोरी हो जाने पर, insurance company आपके हुए हानि का वहन करती है।

6 Travel Insurance in Hindi

अगर आपको अकले या अपने परिवार के साथ कहीं Travel करना हो, तो ऐसे में Travel Insurance करना best option हो सकता है।

ऐसे में यात्रा में देरी होने या cancel हो जाना या आपके यात्रा के दौरान यदि कोई दुर्घटना हो जाता है।

तो Insurance Company आपका हानि हुए रुपयों को insurance company वहन करता है।

7 Crop Insurance or Farmer insurance in Hindi

आप किसान हैं तो per year फसल का insurance जरूर करवाना चाहिए।
मौसम का क्या भरोसा है,, बारिश होगी या फिर बारिश नहीं होगी।

But अगर आपने अपने फसल का insurance करवाएंगे तो आप बिना कोई चिंता खेती कर सकते हैं।

यदि बारिश नहीं हुआ तो ऐसे में आपका फसल नुकसान हो जाता है तो Insurance Company आपके फसल के नुकसान की भरपाई करता है।

Other type Insurance Plan in Hindi

8. Pet Insurance in Hindi (पालतू जानवरों का बीमा)

9. Political Risk Insurance in Hindi (राजनितिक जोखिम बीमा)

10. Marriage Insurance in Hindi (विवाह के लिए बीमा)

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है


Post a Comment

0 Comments