Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं इनके लाभ क्या है
Mutual funds Scheme में invest करने की सोच रहें हैं तो निवेश करने से पहले इसको समझ लेना जरूरी है।
इससे आपको investment करने के decision लेने में help मिलेगी।
Mutual funds Investment में हम आप जैसे बहुत लोगों से एकत्रित होता है।
और फिर पैसों को अलग-अलग जगहों पर निवेश करने के लिए market में उपयोग किया जाता है।
और फिर कोशिश ये किए जाते हैं कि Investor's को उसके पैसों से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाए।
हम आप जैसे लोगों की जरूरत के अनुसार बहुत प्रकार के mutual funds होते हैं।
Types of Mutual Funds Category
1. large cap equity fund in Hindi
Domestic equity fund में listed companies के shares में बहुत बदलाव नहीं होता है।
market capitalization के हिसाब से ये companies वास्तव में stock market के उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होती हैं।
जो कोई भी investors,, high risk नहीं लेना चाहते वे large cap equity fund में invest करते हैं।
2. multi cap equity fund in Hindi
multi cap equity fund अधिकतर large cap and mid cap के stocks में invest करती हैं।
3. mid cap equity fund in Hindi
उन companies में यह fund,, investment करता है जिस company में large cap बनने की संभावनाएं हैं
4. small cap equity fund in Hindi
small cap equity fund मे high risk उठाने की क्षमता रखने वाले investors के लिए है, जो 10 साल से अधिक की अवधि के लिए investment करना चाहते हैं।
5. micro cap equity fund in Hindi
micro cap equity fund बहुत ही small companies में investment करने हैं।
1:- संरचना के आधार पर:-
A:- open added scheme in Hindi
यह mutual fund की unit साल में किसी भी समय buy and sell किया जा सकता है
इसके unit's का buy and sell,, NAV (net assets value) के अंतर्गत होता है।
ये fund,, investors को ऐसी सुविधा देता है, कि investors जब भी चाहे तब तक इस fund में पैसे लगा सकता है।
इस fund में Invest करने के लिए Extra fess भी देना होता है।
B:- close added scheme Hindi
यह mutual fund में unit's के शुरू होने के समय ही buy किए जा सकते हैं, साल के बीच में इस fund में investment नहीं किया जा सकता है।
इस fund के unit's को commodity के बाद बेचे जा सकते हैं।
इस scheme में liquidity आने के लिए कभी-कभी इस fund को stock exchange से भी जोड़ दिया जाता है।
इसकी unit's को stock market में ही बेचा जा सकता है।
इसके unit's को stock market मे sell किए जाते हैं।
C:- interval scheme in Hindi
इस schemes में open ended fund Vs close added fund दोनों तरह की सुविधाएं पाई जाती है।
2. संपत्ति वर्ग के आधार पर:-
A:- equity fund in Hindi
ये वैसे mutual fund माने जाते हैं, जिनका investment,, काफी हद तक share market में होता है।
ये fund को high risk fund माना जाता है किंतु इसमें पाए जाने वाले Profit and Return जो कि High होते हैं।
B:- debt fund in Hindi
ये वे fund हैं, जिनका investment,, debt instruments जैसे कि Bond's Vs debenture investment में किया जाता है।
इस तरह के invest को safe and secure investment कहा जाता है।
और इसमें मिलने वाले fixed profit and best return होता है, इस fund के return में tax नहीं लगता है।
C:- money market liquid fund in Hindi
इस का fund का investment,, T-bill आदि में ज्यादा किया जाता है।
इस तरह के investment को safe and secure के माना जाता है, इसमें पाए जाने वाले return जल्द मिलता है, और यह return average होता है।
D:- balanced fund या Hybrid fund in Hindi
इस तरह के fund में investment,, equity and debt से अधिक होता है, इसमें होने वाले risk and return दोनो ही सामान होते हैं।
E:- Growth scheme in Hindi
इस fund को Equity stocks में लगाया जाता है, इस fund का उद्देश्य है, कि low risk and high return मतलब कि कम Risk में ज्यादा लाभ कमाया जा सके।
F:- income fund in Hindi
इस fund में हमारे investment किए गए पैसों को fixed income instruments में लगाया जाता है।
आमतौर पर इस fund के instruments अलग-अलग प्रकार के bond's and debenture होते हैं।
इस fund में investment करने का उद्देश्य लाभ और निवेश की सुरक्षा होती है।
G:- liquid fund in Hindi
इस fund में हमारे investment किए गए पैसों का प्रयोग short term के instruments में किया जाता है।
Mutual fund में कम समय के लिए पैसा लगाने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा fund होता है, क्योंकि इसमें कम risk होता है।
H:- tax saving fund in Hindi
tax saving fund में हमारे पैसे का प्रयोग Equity share के लिए किया जाता है इसमें income tax का प्रभाव होता है।
यह एक high-risk scheme होती है, किंतु यदि हमारा Investment जो कि अच्छा Perform करता है।
तब तो फिर आपको इस fund में एक high return के मिलने की संभावना होती है।
I:- capital protection fund in Hindi
इस तरह के fund में हमारे पैसे को 2 भागों में बाँट दिया जाता है।
इस fund में एक भाग को fixed income instruments और दूसरे भाग को equity instruments में लगा दिया जाता है।
J:- fixed mechority fund in Hindi
ये वैसे fund है जिनमें हमारे पैसे का एक भाग debt और दूसरा भाग money market में लगाया जाता है।
money market mechurity की date हमेशा debt से पहले की होती है।
K:- pension fund in Hindi
इस fund में वैसे लोग investment करते हैं, जिन्हें एक long term के लिए investment करना होता है और high profit प्राप्त करना होता है।
इस fund में हमारे job से Retirement हो जाने के बाद भी regular से return देता है।
इसमें हमारे पैसे का एक भाग debt में तथा एक भाग equity market में लगाया जाता है।
3. विशेषता के आधार पर :-
A:- Sector fund in Hindi
इस fund में हमारे पैसे को Marketing Sector के काम में लगाया जाता है,
marketing में investment के लिए आमतौर पर infrastructure sector का प्रयोग किया जाता है।
हमारे पैसों का return जो कि market के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है ।
B:- Index fund in Hindi
इस fund में instruments में invest होता है, जो किसी exchange के लिए खास Index को प्रदर्शित करता है इसमें bse sensex की विशेष भूमिका होती है।
C:- Fund of fund in Hindi
ये वे fund होते हैं, जो विभिन्न mutual fund में पैसे investment करते हैं।
इसका return हमारे investment के performance पर निर्भर करता है। इसे एक safe and secure investment माना जाता है।
D:- Emerging market fund in Hindi
ये वे fund है, जिनमे हमारे पैसे को किसी विकसित होते हुए देशों के Stock Market में लगाया जाता है।
E:- International fund in Hindi
इस mutual fund के सहायता से भारत से बाहर अन्य देशों के compniess में पैसा लगाया जाता है।
इसके तहत उन compniess में पैसा नहीं लगाया जा सकता है जो अपने भारत देश में होते हैं।
F:- Global fund in Hindi
इस fund की सहायता से Forgeine countries के किसी भी हिस्से में स्थित company में पैसा लगाया जा सकता है।
international fund से अलग होता है, कि इस scheme में तहत investors उन companies में भी पैसे लगा सकता है जो उसके देश में स्थित होते हैं।
G:- Real state fund in Hindi
ये वे mutual fund हैं जिनके सहारे real state company में पैसा लगाया जा सकता है।
इस mutual fund के तहत इनमें invest किया जाता है
जैसे कि Realtor,, builder,, property,, management company etc.
H:- commodity foxed stock fund in Hindi
इस mutual fund के तहत उन companies में investment किए जाते हैं, जो commodity market में काम कर रहे होते हैं।
I:- Market neutral fund in Hindi
इस तरह mutual fund निर्माता किसी market में directly invest नहीं करते हैं इस fund के अंतर्गत Treasury bills, ETFs etc. में investment किया जाता है।
J:- Inversion fund in Hindi
ये किसी पारंपरिक mutual fund से भिन्न होता है,
इस fund में उस समय profit होता है जब market गिरता है, तो फिर Market के बढ़ने पर investors को loss होता है।
इस fund में invest करने वाले लोगों का उद्देश्य अच्छा लाभ कमाना होता है।
अतः इस fund में बहुत ही ज्यादा risk होती है।
K:- Assets allocation fund in Hindi
Note Allocation fund 2 तरह के होते हैं
1:- target debt fund
2:- target allocation fund
इस fund में हमारे पैसे को 2 EMIs में divide कर दिया जाता है। और अलग अलग bond's and equity market में investment किए जाते हैं।
L:- Gilt fund in Hindi
इस fund में हमारे पैसों को Government Securities में investment किया जाता है।
Government Sector में Investment होने के कारण इसे किसी तरह का risk नहीं पाया जाता है।
M:- Exchange traded fund in Hindi
ये वैसे mutual fund scheme है, जिसमें open added fund and close added fund दोनों तरह के scheme पाए जाते हैं।
इसमें investment करना stock market में investment करना होता है, nइस scheme में service charge बहुत कम होता है।
4. Risk के आधार पर:-
A:- Low risk fund in Hindi
इस तरह की mutual fund ने वैसे लोग Invest करते हैं जो अपने पैसे पर किसी भी तरह का risk नहीं चाहते हैं।
इस तरह के investment में debt market अथवा वैसी जगह पैसे लगाते हैं,
जो एक long term investment मांगता है, low risk होने की वजह से इसमें investors को profit भी कम ही प्राप्त होता है।
B:- Medium risk fund in Hindi
इस तरह के fund में medium risk होता है यह उन लोगों के लिए जो थोड़ा-बहुत risk लेकर अपना investment पर अधिक लाभ कमाना चाहते हैं।
इस तरह के fund plan में long term investment करके high return के लिए किया जाता है।
C:- High risk fund in Hindi
ये fund उस तरह के लोगों के लिए होता है, जो अपने investment पर risk लेकर अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहते हैं।
जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी
जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं
जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है
जानिए क्या Share market जुआ है या Business है
जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं
जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं
जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं
0 Comments