What is Block Deal in Hindi
यह एक Single Transaction होता है, जो कम से कम 500000 Share या 50000000 की Value के Share की Buying and Selling का होता है।इतने Shares किसी Small Investors के पास नहीं होते इसलिए यह Transaction किसी Large investors या Institutions के बीच होती है।
यह Deal 9:15 Morning के Share Market खुलने से लेकर 9:50 तक होती है।
इन 35 Minutes के अंदर ही यह deal सामान्य Trading window से अलग window में की जाती है।
जिस Trading Software या App से हम Trading करते है उसमे यह नहीं दिखती है।
But किस Share में Block Deal हुई, कितने Price पर हुई , किसने Share ख़रीदे और किसने Share बेचे यह सब जानकारी Stock Exchange को दी जाती है।
यह Deal करवाने वाले Stock Broker की ये जिम्मेदारी है की वह इस से जुडी जानकारी Stock Exchange को दे, इस लिए यह Information हम Stock Exchange की Website पर से ले सकते है।
For example NSE पर कोई block deal हुई है, तो उसकी जानकारी NSE की Website पर होती है।
NSE Block Deals Bulk Deals और अगर BSE पर कोई block deal हुई है, तो उसकी जानकारी BSE की Website पर होती है।
NSE Block Deals Bulk Deals Block Deal में किया गया Transaction reverse नहीं किया जा सकता।
यानी अगर किसी Investors ने Block Deal के जरिए 500000 Shares बेचे है, तो उसी वक्त वो उन Shares को वापस नहीं खरीद सकता।
What is Bulk Deal in Hindi
अगर किसी Deal में Company की 0.5 % से ज्यादा हिस्सेदारी को ख़रीदा या बेचा जाता है, तो उसे Bulk Deal कहते है।Bulk Deal किसी अलग Trading Window पर नहीं बल्की सामान्य Trading Window पर ही होती है।
इस लिए हम किसी Bulk Deal के Orders को देख सकते है।
सामान्य Trading Window में होने से यह Morning 9:15 से लेकर Share market Close होने तक कभी भी हो सकती है।
अगर कोई Bulk Deal एक ही order में होती है, तो order का execution होते ही उसकी जानकारी Stock Exchange को देना आवश्यक है।
But अगर यह deal एक से ज्यादा order में होती है, तो इसकी जानकारी Stock Exchange को यह deal ख़त्म होने के 1 घंटे में देनी आवश्यक है।
Block Deal की तरह ही Bulk Deal की जानकारी भी हम Stock Exchanges पर से ले सकते है।
सामान्य Trading Window में होने से यह Morning 9:15 से लेकर Share market Close होने तक कभी भी हो सकती है।
अगर कोई Bulk Deal एक ही order में होती है, तो order का execution होते ही उसकी जानकारी Stock Exchange को देना आवश्यक है।
But अगर यह deal एक से ज्यादा order में होती है, तो इसकी जानकारी Stock Exchange को यह deal ख़त्म होने के 1 घंटे में देनी आवश्यक है।
Block Deal की तरह ही Bulk Deal की जानकारी भी हम Stock Exchanges पर से ले सकते है।
Why is there so much movement in the share with the news of being NSE Block Deals Bulk Deals in Deal
Bulk Deal तो बड़ी Quantity में होती है, यह भी एक कारण है, जिस से Share में इतना movement होता है।इसके अलावा Bulk Deal और Block Deal होने की खबर सुन कर बहुत से लोगो को यह लगता है की उस Share का दाम बढेगा।
इस लिए वह उस Share को खरीदने और बेचने लग जाते है। जिस से उस Share में बहुत बड़ा Movement होता है।
इस लिए वह उस Share को खरीदने और बेचने लग जाते है। जिस से उस Share में बहुत बड़ा Movement होता है।
Should we buy a stock as Bulk Deal or Block Deal? No
सिर्फ किसी Share में Block Deal या Bulk Deal हुई है सिर्फ इसी लिए उस Share को खरीदना सही नहीं है।हमें उस Share के Fundamentals को और खरीदने और बेचने वाले Investors को भी देखना चाहिए।
और किस Price पर deal हुई है वह भी देखना चाहिए।
और किस Price पर deal हुई है वह भी देखना चाहिए।
जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी
जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं
जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है
जानिए क्या Share market जुआ है या Business है
जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं
जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं
जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं
0 Comments