bonus share kya hai aur kaise kaam karta hai

What is Bonus Share in Hindi

Bonus Share क्या है इनके लाभ क्या है
Bonus Share का अर्थ,
सबसे पहले समझते है, Bonus का हिंदी अर्थ क्या है।

Bonus का हिंदी अर्थ – अतिरिक्त लाभ (premium), या पारितोषिक (Gift), और इस तरह Bonus Share का अर्थ है, Premium Share,

अक्सर हमें सुनने को मिलता है, कि “Abc Company ने Bonus Share जारी किए”, या फिर “Zyz Company, Bonus Share जारी करने वाली है।

Bonus Share, Company के Current Share holder को बिल्कुल Free दिया जाने वाला Premium Share होता है।

For example आपने Abc Company के 100 Share ख़रीदे हुए है, और Company 1:1 (1 शेयर के बदले 1 Bonus) के Ratio में, Bonus Share जारी करने की घोषणा करती है।

तो ऐसे में आपको 1 Share के बदले 1 Bonus यानी Company द्वारा 100 Share के बदले 100 अतिरिक्त शेयर किशोर को बिल्कुल फ्री में देगी।

 और इस तरह आपको को 1:1 के Bonus share मिल जाने से आपके के Account में, बिना कुछ भी अतिरिक्त कीमत चुकाए कुल 200 Share हो जायेंगे।

Note Bonus Share बिल्कुल Free होता है, Bonus Share, हमेशा एक Ratio में जारी किया जाता है।

For example 1:1 यानी (1 Share के बदले 1 Bonus)

2:1 यानी (1 Share के बदले 2 Bonus)

3:1 यानी (1 Share के बदले 3 Bonus)

4:1 यानी (1 Share के बदले 4 Bonus)

किसी Investors के पास के पास पहले से उस Company के जितने Share हैं उसी से तय होगा कि आपको Company के कितने Bonus Share मिलेंगे।

For example 1:1 के Ratio में bonus share की घोषणा पर, अगर आपके पास 100 share है, तो आपको उतने ही और यानि 100 share और मिल जायेंगे, और आपके पास कुल 200 share हो जायेगा।

Note bonus share जारी करने से Investors के पास “Share की संख्या” तो बढ़ जाती है, But “Investment की Amount” नहीं बढती है।

क्योकि bonus share जिस ratio में जारी किये जाते है, Company उसी ratio में share के price को कम कर देती है।

For example आपने Abc Company के 100 Share 1000 प्रति Share के price से ख़रीदा हुआ है।

और इस तरह आपने कुल 1000 X 100 = 100000 Rs Investment किया हुआ है।

मान लीजिए Company ने 1:1 के ratio में bonus share जारी किया, तो आपको को कुल 100 Extra share,

Bonus के रूप में मिल जायेंगे, और आपके के पास कुल 200 share हो जायेंगे।

लेकिन Bonus share जारी होने पर Company के Share price भी 1:1 के ratio में कम हो जायेंगे।

यानी Share का पहले price था 1000, जो अब घटकर 500 rs हो जायेगा।

और इस तरह आपके द्वारा कुल Investment की गई Amount 200 Share X 500 = 100000 Rs होगी।

इस तरह bonus share जारी होने से आपके पास share की संख्या तो दो गुनी,

यानी 100 share से बढ़कर 200 share हो गए, but दूसरी तरफ share का price 1000 rs से घटकर आधा यानी 500 rs प्रति share हो गया।

मतलब ये आपके के पास सिर्फ Share की संख्या में बढ़ने का फायदा हुआ, but उसे किसी तरह के पैसे मिलने के मामले में कोई लाभ नहीं हुआ।

Bonus Share से Investors को होने वाले फायदे Share की संख्या में वृद्धि - Investors के पास Share की संख्या बढ़ जाती है।

Premium Dividend का लाभ - Share की संख्या बढ़ने से Investors को ज्यादा Share पर Dividend मिलने का लाभ होता है।

For example अगर ऊपर बताये गए Example में आपके जिसके पास 100 Share है, और Company अगर प्रति Share 2 rs का Dividend देती है।

तो आपको कुल Dividend मिलेगा, 100 x 2 = 200 but आपको 1:1 के ratio में 100 Extra Share Bonus मिलने से, आपके पास Total Share 200 हो जायेंगे।

और अब आपको 200 Share पर 200 x 2 = 400 rs, Dividend मिलेगा।

New Retail Investors को लाभ - Bonus Share जारी होने पर Company के Share price में कमी आ जाती है।

जैसे ऊपर के Examples में Bonus जारी होने से पहले Abc Company के Share का price था।

1000 rs प्रति Share, और Bonus Share जारी होने के बाद Abc Company का Share price 500 हो जाता है।

इस तरह Bonus Share जारी होने से Share के Price कम हो जाते है, जिससे New and Small Investors भी आसानी से Share को खरीद सकते है।


Bonus Share से Company को होने वाले फायदे

जब Company के पास जमा cash reserve fund बहुत बड़ा हो जाता है, तो इस reserve fund को company,
new bonus share जारी करके, अपने reserve fund को पूंजी में बदल देती है।

Company जब bonus share जारी करती है, तो उसके share के price में कमी आती है, जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग उस company के share को low price में खरीद सकते है।

और ज्यादा खरीद और विक्री होने से share के Share market में cash liquidity बहुत अच्छी हो जाती है।

Company Bonus Share क्यों Issue करती है

Company द्वारा Bonus Share जारी करने का सबसे बड़ा कारण होते है।

Company के Share के High price को कम करना, जिससे की ज्यादा से ज्यादा Investors and Small Investors भी Company के Share को खरीद सके।

इसके आलावा Company अपनी Reserve fund को जब अपनी पूंजी को बढाने के उद्देश्य से भी bonus share जारी करती है।

India में bonus share जारी करने वाली Company की List आप आसानी से Company कि Website या फिर BSE and NSE की Website या फिर www.moneycontrol.com पर जाकर ये cheak कर सकते है
कि कौन-कौन सी Company कब bonus share जारी करने वाली है।

Bonus Share की घोषणा के तुरंत बाद bonus share नहीं दिया जाता है।

बल्कि bonus की घोषणा और Demat account में वास्तव में Bonus को Credit होने में कुछ समय लगता है,

For example

1. Bonus Announcement Date - इस date पर bonus देने की घोषणा कि जाती है।

2. Record Date - ये वो Date होता है,  जिस date पर Company अपने account books यानी Record Books में eligible shareholders की list बनाती है, जिन Investors को bonus share दिया जाना होता है।

 3. Ex-Bonus Date - ये date record date से १ या दो दिन पहले का date होता है।

और इस date पर जिन Investors के Demat account में share होता है, उन्ही Investors को bonus share दिया जाता है।

 4. Bonus Share Credit date - ये वो date होता है, जिस दिन वास्तव में bonus share को Share holder के Demat account में Credit किया जाता है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments