dividend kya hai aur kaise kaam karta hai

What is Dividend in Share

Dividend क्या है इनके लाभ क्या है

Dividend का हिंदी अर्थ होता है, लाभांश,
और इस तरह Dividend यानी लाभांश का अर्थ है, लाभ का अंश होता है, या लाभ में हिस्सा होता है।

Dividend किसी Company के द्वारा उसके Share holder को दिया जाने वाला Company के Net Profit का एक हिस्सा होता है, Company को जो भी लाभ होता है।

उसमे Tax और सभी तरह के दुसरे Adjustment करने के बाद बची Net profit Company के Share Holder में बराबर-बराबर बाटा जाता है।

और जिस व्यकित के पास जितने Share होते है, उस व्यक्ति को उसी Ratio में Dividend का profit प्राप्त होता है।

For example अगर मेरे पास Abc Company के 100 Share है।

जिसपे Abc Company ने 5 rs प्रति Share का Dividend दिया,
इसका मतलब मुझे कुल Dividend मिलेगा : 100 X 5 = 500 Rs,

Dividend  देने का फैसला ध्यान देने वाली बात है कि Dividend देना है या नहीं, ये पूरी तरह Company के Board of Directors के ऊपर निर्भर करता है।

अगर Board of Directors चाहे तभी Company Dividend देने की घोषणा करती है।

Dividend देने का फैसला Company की AGM {Annual General Meeting} में Board of Directors द्वारा किया जाता है।

Note ज्यादातर Company जो Share market में नए होते है।

या जो इस Policy पर चलते है कि वे लाभ को वापस Business में ही लगा कर Business को और बढ़ाएंगे, ऐसी Company बहुत कम Dividend देती है, या नहीं देती है।

Dividend का Calculation इस बात को खास ध्यान रखे कि Dividend हमेशा Share के Face value पर दिया जाता है।

और इसका Calculation भी Face value पर ही किया जाता है।

जैसे किसी Stock का current market price है – 500 rs, But उस Stock का Face Valueअगर 10 rs है।

और Company 100 % Dividend देने का फैसला करती है, तो इसका मतलब है Share का Face value है 10 rs, तो 100% Dividend का मतलब है, प्रति Share 10 rs का Dividend मिलेगा।

Note Dividend का current market place से कोई लेना देना नहीं होता है।

Dividend Investors को किस Account में दिया जाता है, Dividend उस Bank Ac में Credit होता है।

जो हमारे Demat ac में Linked होता है, जिसमे Share holding पड़ी हुई होती है।

For example मेरा State bank of India का Bank Ac Demat Ac के साथ Linked है।

और मेरे इस Demat Ac में Abc Company के Share Credit है।

और अगर Abc company, Dividend देने कि घोषणा करती है, तो मुझे मेरे Sbi Bank के Account में Linked Directly Credit हो जायेगा।

Types Dividend in Hindi

1. Interim Dividend जब Company, Financial year के भीतर ही Quarterly dividend की घोषणा करती है, तो इसे Interim Dividend कहा जाता है।

2. Final Dividend जब Company, Financial Year के अंत में Annual dividend घोषणा करती है, तो इसे Final Dividend कहा जाता है।

Dividend के फायदे

Dividend, Tax Free Income होता है।
इसलिए अगर आपको किसी Share and Mutual funds Scheme जब Dividend मिलता है, तो Dividend पर कोई Tax नहीं लगता है।

Dividend एक पूरी तरह Passive Income है, और एक Balanced Investment Portfolio में Dividend Income को भी शामिल क्या जाता है।

किसी Company के Market में Share price का उसके Dividend पर कोई फर्क नहीं होता है।

Company अगर Dividend देना चाहती है, तो Share के Face Value पर दे देती है,
Dividend एक Fixed Income की तरह होता है।

What is Dividend Yield in Hindi

Dividend Yield एक Financial Ratio है, जो Stock के Dividend कमाने की क्षमता को दिखाता है।

और इस तरह Dividend Yield Investors को किसी Share के Dividend कमाने की क्षमता और उसके Share के Market price के बीच सम्बन्ध को बताता है।

For example अगर Abc Company जिसके Share का Face value 5 rs, और Market value है 800 rs प्रति Share , और Abc 200 % Dividend की घोषणा करती है,

इसका मतलब Abc से मिलने वाला Dividend होगा, Share के Face value का 200 % = 10 rs, और अगर Dividend yield की बात की जाये तो,

हमें Share के Dividend value को Market value से भाग देना होगा, इस तरह Abc के Share का Dividend yield होगा = (10/800)*100 = .0125 X 100 = 1.25%

और इस तरह Abc का Dividend yield होगा = 1.25 % Dividend Announcement Dates जब कोई Company Dividend देने की घोषणा करती है।

तो Dividend तुरंत ही नहीं दे दिया जाता है।
बल्कि Dividend की घोषणा और Dividend के Payment के बीच चार प्रमुख Dates होते है, और अंतिम Date पर ही Dividend का Payment होता है।

ये Date 4 प्रकार है

1. Dividend declaration date यह वो Date होता है, जिस दिन Company Dividend देने की घोषणा अपने Share holder को करती है।

2. Last Cum-dividend date/.Ex-Dividend date  यह वो Date है, जो Last date होता है।

इस Date के बाद अगर किसी ने Stock ख़रीदा है, तो उसे Dividend नहीं मिलेगा, अगर आपको किसी Stock का Dividend पाना है।

तो आपको इस Last Cum-dividend date से पहले उस Stock को खरीदना होगा,

3. Date of record या Record date यह वो Date होता है, जिस दिन Company अपने Record book में ये देखती है,
अभी उसके Share किन-किन लोगो के पास है।

इस Date पर Company के Record book में जिन लोगो का नाम रहता है, वही Share का Dividend पाने के हक़दार होते है।

4. Date of Dividend Payment. यह वो Date होता है, जब Company द्वारा वास्तव में Dividend का Payment किया जाता है।

Dividend देने वाली Company कैसे Chek करे आप इसे Internet पर Search करके या Company की Website या फिर MONEY CONTROL की Website पर नीचे दिए गए Link से पर जाकर Dividend chek कर सकते है।

www.moneycontrol.com Link Dividend के सम्बन्ध में ध्यान रखने वाली बाते Dividend Company के After Tax Profit में से दिया जाता है,
Note Dividend लाभ में से दिया जाता है।

और इसलिए अगर किसी वर्ष Company को लाभ नहीं होता है, तो वैसे तो Company Dividend नहीं देने की स्थिति में है।

But फिर भी Company अपने पुराने लाभ के Reserve cash fund से चाहे तो Dividend देने की घोषणा कर सकती है।

अगर Company Regular Dividend दे रही है, इसका मतलब Company Regular लाभ कमा रही है, और Company, Financial Strong है।

Company के ऊपर Dividend देने का कोई कानूनी बंधन नहीं होता है।

Company के Board of Director की सहमती से Dividend देने या नहीं देने का फैसला किया जाता है।

Dividend आम तौर पर Annually दिया जाता है, और बड़ी Companies इसे quarterly भी पे करती है।

Dividend Income Annually लगभग 2-3 % या इसके के आस पास होता है।


जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments