mutual funds me nominee add kaise karte hain

Mutual funds में Nominee Add कैसे करें इनके लाभ क्या है

Nomination एक English word है,,
जिसका हिंदी अर्थ है वारिस का नाम जोड़ना, नामांकित करना,

Mutual fund nomination का मतलब है।

Mutual fund द्वारा mutual fund में जमा धनराशी के लिए वारिस का नाम उस mutual fund में जोड़ने की प्रक्रिया को ही mutual fund nomination कहा जाता है।

Mutual Fund में Nominee जोड़ना इसलिए बहुत अधिक Important है, कि,,
अगर कोई व्यकित जो mutual fund में investment करता है।

और वह nominee का नाम उस mutual fund registered नहीं करता है।

तो उस mutual fund investor के मौत के बाद investment का पैसा उसके उचित उत्तराधिकारियो को मिलने में बहुत समस्या आ सकती है।

तो किसी अनहोनी की दशा में,
mutual fund investment का पैसा उसके उत्तराधिकारियों को ही मिले इसके लिए बहुत जरुरी है कि mutual fund investment समय रहते ही mutual fund में nominee का registration करे।

Mutual Fund Nominee को Registration करना बहुत simple है,
A:- वो अकेला व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक होता है।

B:- वो व्यकित जिसकी Age 18 से कम होता है उसे भी nominee बनाया जा सकता है।

(But आपको उस nominee के माँ और पिताजी से सहमती लेनी पड़ती है)

C:- Mutual Fund Nominee कोई NRI person भी हो सकता है।

Mutual Fund Nominee Registration in Hindi

A:- Online B:- Offline

A:- mutual fund mobile apps,, and website की help से,,
Online Mutual fund registration कराने  के लिए,
आपने जिस mutual fund company से ये mutual fund scheme ख़रीदा है।

उसकी mobile app and website पर जाने के बाद अपने account में login करके आप अपनी profile में edit के option में जाकर भी Mutual Fund Nominee का registration कर सकते है।

B:- mutual fund company के office and fund house जाकर nomination form भर के Mutual Fund Nomination करा सकते हैं।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments