mutual fund agent kya hai aur kaise kaam karta hai

Mutual Fund Agent क्या है क्या काम करते हैं ये क्यूँ जरूरी हैं

India में mutual fund में investing तेजी से grow हो रहा है,
ऐसे में अगर आप Mutual fund Agent बनते है।

तो पूरी लगन और मेहनत से लोगो को सही mutual fund का चुनाव करने में उनकी help कर सकते है,
तो ये आपके लिए ये best career साबित हो सकता है।

What is Mutual fund Agent in Hindi

Mutual fund Agent एक ऐसा व्यक्ति, Company and Financial Constitutional होता है जो किसी दूसरो के लिये  Mutual fund को buy and sell करना काम होता है।

Stock broker का career बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है,
इसमें success प्राप्त करना बहुत ही मुस्किल होता है जिसके लिए सभी बहुत hard work करना होता है।

आप चाहते हैं कि,,
India में Successful Mutual fund Agent बनना है तो इसके लिए बहुत hard work की जरुरत होगी।

Education Qualification:-

Commerce से graduate and post graduate होना अनिवार्य है।

Ability and Skills:-

Commerce, Economy and Financial knowledge होना चाहिए।

इस business में अपना Career success बनाने के लिए Mutual Funds and Investment की भी अच्छे से knowledge होनी चाहिए।

इस business में अगर आप successful होना चाहते हैं तो आपको अपने सभी Customer's के साथ ईमानदारी के साथ पेश आना होगा क्योंकि यहाँ पर आपको Customers का विश्वाश बनाए रखना बहुत जरुरी होता है।

इस business में आप लोगो के पैसों को Mutual Funds में लगवाते है।
तो इसके लिए आपको उनके साथ अच्छा Relationship बना कर रखना पड़ता है।

1. अगर आप एक successful,, Mutual fund Agent बनना चाहते हैं तो सबसे आप में सहन शक्ति का गुण होना चाहिए

2. इस business में आपको बहुत से लोगो से मिलना रहता है,
तो आपको confidence रहना चाहिए किस व्यक्ति से कैसे बात करनी चाहिए,

3. इस क्षेत्र में आपको हमेशा जागरूक रहना होगा क्योंकि Mutual funds and Share market में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता रहता है तो आपको हमेशा जागरूक रहना होगा।

4. Success full, Mutual fund Agent बनने के लिए आपको हमेशा नई-नई जानकारियाँ प्राप्त करते रहना चाहिए, इससे आपको इस business में आगे बढ़ने में बहुत help मिलती है।

India में mutual fund Agent बननें के तरीके

A:- NISM V-A CERTIFICATION EXAM
पास करना mutual fund Agent  बंनने के लिए आपको
NISM V-A certification exam पास करना जरूरी होता है।

इस Exam के लिए आपको NSIM की website पर जाकर,
NISM V-A certification exam के लिए registration करना होता है।

इस Exam में registration के लिए कोइ high qualification की जरुरत नहीं होती है।
10th and 12th किये हैं,

तो आप आसानी से NSIM EXAM के लिए registration कर सकते है।
इसके आलावा,, pan card, adhar card, photo etc.

इसकी Exam registration की fess 1500 rupess होती है,

NSIM के website में एक बार Registration करने के बाद आपको Exam के लिए सभी आवश्यक जानकारी,
E-mail पर भेज दी जाती है, इसके बाद जैसे ही Exam देते है।

उसके बाद आपको इसका Result and Certificate बहुत जल्द ही मिल जाता है।

result and certificate भी आपको Email द्वारा मिल जाता है,

B:- ARN NUMBER

AMFI,, Association of Mutual Funds in India
ARN  number को आप सामान्य भाषा में mutual fund Agent का Agent code भी कह सकते है।

ARN  number के साथ आपको एक
EUIN Employees (Unique Identification Number)
भी प्राप्त हो जाता है।

और एक बार जब आपको URN और EUIN number मिल जाने का मतलब ये है, कि आप,
MUTUAL FUND AGENT बन चुके है।

C:- AMC के साथ CONTRACT करना जैसा कि आप जानते है,
अलग अलग बहुत सारे mutual fund company और उनके अलग अलग बहुत सारे mutual fund scheme,,
market में उपलब्ध है।

अब ऐसे में आप जो भी mutual fund scheme बेचना चाहते है,
तो आपको उस mutual fund के mutual fund company के साथ बात करनी होगी।

Mutual fund company के साथ काम करने के लिए आपको contract and agreement करना होगा।

और उस contract and agreement अनुसार ही आपको उस mutual fund company द्वारा आपके द्वारा बेचे गए  mutual fund scheme पर commission and profit मिलेगा।

Mutual fund Agent के तौर पर अकेले full time and part time भी कर सकते है,
आप जितना best perform करते है,
उतना high profit मिलने की उम्मीद होती है।

आप लोगो को जरूरत के अनुसार mutual fund बेचने और उस से commission कमाने का एक best business start कर सकते है।

Mutual fund Agent के रूप में online blog and website बनाकर घर बैठे ही काम कर सकते है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments