Nifty और Sensex क्या है कैसे काम करते हैं इनका Stock market में क्या महत्व है
Share market में Investment करना हैं,
Investment करने से पूर्व Share market को जानना जरूरी होता है।इससे आपको Invest करने के decision लेने में help मिलती है।
Stock market में लगभग हजारो company हैं, और सभी company को track कर पाना असंभव होता है इसलिए,,
Nifty and Sensex बनाए गए हैं।
A:- nifty दो शब्दों से मिलकर बना है national+ fifty, 50 इसलिए कि इसमें 50 company शामिल होते हैं।
B:- sensex भी 2 शब्दों से मिलकर बना sensitive+ index इसमें 30 company को शामिल किया गया है।
Sensex and Nifty India के Stock Exchange हैं, जो Equity benchmark index के आधार पर काम करते हैं।
यह Company के Shares का मूल्य तय करता है जो Market में कारोबार करते हैं।
Sensex and Nifty India के Stock Exchange हैं, जो Equity benchmark index के आधार पर काम करते हैं।
यह Company के Shares का मूल्य तय करता है जो Market में कारोबार करते हैं।
Nifty जो India की Top 50 Companies के ऊपर आधारित है, अगर सभी Companies आगे बढ़ते है तो Nifty Index भी आगे बढ़ता है।
Similarly Sensex भी 30 Companies के के ऊपर आधारित है, अगर सभी Companies आगे बढ़ते है तो Sensex Index भी आगे बढ़ता है,
Nifty and Sensex में जो भी Companies शामिल हैं वे बड़े sector की large company होते हैं और अपने Sector की leader company होते हैं।
और ये सभी company,, best track record वाली company होते हैं।
इस तरह से nifty and sensex में जो companies शामिल हैं उनके performance पर nifty and sensex,, perform करता है।
तो nifty and sensex के performance से stock market का moment पता चलता है।
तो इस तरह से stock market में listed सभी company को track किए बिना nifty and sensex को देखकर stock market का हाल जान लेते हैं।
तो जब nifty and sensex बढ़ जाते हैं तो हम कहते हैं कि stock market अच्छा perform कर रहा है।
वहीं जब nifty and sensex घटने लग जाते हैं तो हम कहते हैं stock market खराब perform कर रहा है।
जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी
जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं
जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है
जानिए क्या Share market जुआ है या Business है
जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं
जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं
जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं
0 Comments