share market crash kya hai aur kaise kaam karta hai

What is Stock Market Crash in India

Share market Crash क्या है कैसे काम करते हैं इनके हानि क्या हैं

जब Stock Market के ज्यादातर Shares कम समय में गिरने लगता है, उस स्थिति को Stock Market Crash कहा जाता है।

Investors को लगता है की Stock Market तो खत्म हो गया है, इस वजह से Investors अपने Shares ज्यादा Loss के डर से बेचने लगते है।

जिससे Stock market में और भी ज्यादा गिरावट आती है। ऐसे में Investors को Loss होती है, but इस Stock Market Crash का लाभ भी उठाया जा सकता है।

दूसरी तरह से देखा जाए तो Stock Market में आने वाले इस Crash को Stock Market में shares का sell भी कहा जा सकता है।

Stock Market में भी Crash के Time कोई भी Investors, Stock नहीं खरीदना चाहता है, इसलिए Shares कम Price का discount उठाया जा सकता है।

Stock market Crash time में Investors अपने long term के Investment के लिए Shares खरीदे तो Shares कितने सस्ते मिलेंगे।

और जितना सस्ता Shares उसे मिलेगा उतना ही उसका लाभ ज्यादा और जोखिम कम होगा।

"जब सब लोग share बेच रहे हो तब share खरीदो और जब सब लोग share खरीद रहे हो तब share बेचो " में इसी तरीके से Stock Market के Crash का Profit मिलते है।

आपने जिन Shares का अच्छी तरह Research and Analysis कर रखा है।

उनमे ही Investment करना चाहिए।
वो ऐसे Shares होने चाहिए जो केवल Crash की भयानक स्थिति के डर की वजह से ही गिर रहे हो ना की अपनी किसी Personal वजह से।

और इस वक्त अपना केवल वही पैसा Invest करे जिसकी जरुरत आपको कम से कम अगले 3-5 साल तक न हो।

बल्कि छोटी-छोटी Amount में Investment करे जिस से आपकी खरीद के बाद और ज्यादा गिरने पर भी आप और ज्यादा खरीद सके।

और आप को Shares के ज्यादा गिरने का भी Profit मिल सके।

Share market crash के Profit and Loss

Profit Crash के वक्त Invest करने से आपको बहुत सस्ते दाम पर अच्छे Shares मिलते है।

सस्ते दाम पर Shares मिलने की वजह से Investment का Risk कम और Profit बढ़ जाता है।

Loss बिना किसी Research and Analysis के Share खरीदेंगे तो बहुत बड़ा Loss भी हो सकता है।

इस वक्त Share market की बहुत ही बुरी हालत को देखकर Investment करना बहुत मुश्किल होता है।

Investing के कुछ समय बाद आपको Loss भी देखना पड़ सकता है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments