investor kya hai kitne prakar ke hote hain

निवेशक क्या होता है इनका क्या काम है कितने प्रकार के होते हैं

Types of Investors in Indian Stock Market

1. FII  Foreign Institutional Investment (विदेशी निवेश संस्था)

2. DII Domestic Institutional Investment (घरेलु निवेश संस्था)

3. RETAIL INVESTOR  (आम निवेशक)

1. FII  Foreign Institutional Investment

FII, India से बाहर दुसरे देशो, जो America, Canads, Japan, में स्थित Investment करने वाली Investment है, जो अलग अलग देशो में Investment करते है।

India एक DEVELOPING COUNTRY है,
और ऐसे में भारत की COMPANY लगातार DEVELOP कर रही है।

और इसी कारण विदेशी Investments Company भारत में Investments करके ज्यादा से ज्यादा Profit कमाना चाहती है।

FII Investors का Indian tock market में बहुत बड़ा प्रभाव है, ये FII Investors बड़ी मात्रा में Investment करते है।

FII Investors जब Stock market में  Shares वे buy and sell करते है, तो इसका Stock market में बहुत ज्यादा Share price,, में  High and Low देखने को मिलता है।

2. DII Domestic

 Institutional Investment (घरेलु निवेश संस्था)

DII, भारत में स्थित निवेशक संस्थाए है, ऐसी संस्था एक Company की तरह होती है।

जो Mutual funds and other Investments के माध्यम से लोगो का Fund एकत्रित कर उसे Stock market में Investments करना होता है,
ताकि वे ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सके।

DII अपने ग्राहकों से Investments के बदले Commission देती है।

जिन निवेशक को Stock market की ज्यादा जानकारी नहीं होती,
वे इन Companyके माध्यम से अपने पैसो का Investments करते है।

3. RETAIL INVESTOR

STCK MARKET में RETAIL INVESTOR की ACTIVE संख्या और उनके द्वारा किया जाने वाले Investment  FII और DII के मुकाबले काफी कम है,
RETAIL INVESTOR की संख्या कम है।

Indian Investors हमेशा कम RISK लेना नहीं चाहते है।

और इसी कारण ज्यादातर Indian Investors सीधा Stock market में Investments न करके Mutual funds के माध्यम से Investments करना चाहते है।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments