Share Market में Margin Money का Use कैसे करें
Share market में Trading करते समय आप margin money के बारे में बहुत सुनते हैं।
आपको बहुत लोग ये बात कहते हुए मिल जाएंगे कि Share market में margin money का लेकर Trading करें।
तो आज मैं इस Article में Margin Money के बारे में बताने वाला हूँ कि असल में ये होता क्या है।
Margin Money के बारे में जानने से पहले हमें सबसे पहले Demat and Trading account के बारे में जानना जरूरी होता है।
क्योंकि जो Margin Money मिलती है वो इस account के अंदर ही मिलती है।
What is Trading Account in Hindi
Demat and Trading Account हमारे bank account के Current account की तरह ही होता है।
जिस तरह हम अपने Bank के Currency acc में पैसों का लेनदेन करते हैं और पैसों को रखते हैं।
Trading account पर भी इसी तरह से हम Stock market मे Shares को खरीदने और बेचने के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं।
ये trading account ही एक ऐसा account होता है।
जिसकी मदद से हम आप सब लोग Stock Market में Trading कर सकते हैं और Margin Money का भी उपयोग करते हैं।
What is Margin Money in Hindi
Margin Money हमें Trading account पर मिलने वाली एक अच्छी Service and Facility है।
जिसमे हम जितने पैसे अपने Demat account के अंदर डालते हैं वह एक प्रतिशत के अनुसार दुगना या तीन गुना या फिर 5 गुना को जाते हैं।
For Example मान लेते हैं कि आपने किसी Stock Broker या फिर Bank में अपना Demat and Trading Account खुलवाया है।
उसने आपको 5% Margin Money की सुविधा दी है तो अगर आप अपने Account में ₹10,000 डालते हैं।
तो Margin Money के हिसाब से आपके account में ₹50,000 हो जाते हैं।
अब आप इन ₹50,000 की मदद से Stock market में Trading कर सकते हैं।
Note आप Stock market में Trading कर रहे होंगे और अगर आपको उसमें घाटा होता है।
तब आपको Margin Money के पैसे भी अपने Broker को चुकाने होंगे।
तो जब भी आप Trading करें तो ध्यान रखें कि आप Stop Loss & Target लगाएं ताकि आपको नुकसान ना हो पाए।
और आपका तय किया गया Profit भी आपको मिल जाए।
जब बारी आती है Stock market में Trading करने की तब नुकसान का डर हर एक Traders and Investors के मन में रहता ही है।
तो जब आप Trading करने जाते हैं तब आपके मन में यह सवाल आता है कि,
हमें Trading करते समय Margin money का उपयोग करना चाहिए या ना करें या फिर हम बिना margin money के ही Trading करें।
अगर आपके मन में भी यही सवाल आते हैं, तो इनका एक साधारण सा जवाब है।
जिस भी Share पर आप Trading करने के लिए जा रहे हैं और आपको लगता है कि आप इस Share पर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं तब तो आपको margin money का उपयोग करना चाहिए
Margin Money का उपयोग कीजिए लेकिन अगर आपको किसी Share के बारे मे जानकारी नहीं हैं तो Margin Money का उपयोग ना करें।
आप अगर Share market में ज्यादा नुकसान नहीं उठाना चाहते हैं और उसके साथ Profit भी कमाना चाहते हैं।
तो आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आपने जितने पैसे लगाए हैं, उतने ही पैसों को Trading के लिए उपयोग करें इससे आपको ज्यादा नुकसान भी नहीं होगा और Profit भी मिल जाएगा।
जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी
जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं
जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है
जानिए क्या Share market जुआ है या Business है
जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं
जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं
जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं
0 Comments