bitcoin ke fayde aur nuksan kya hai

आज के समय में ज्यादातर लोग Bitcoin जैसे Digital Currency का उपयोग करते हैं, और ज्यादातर लोग तो इसमें Investment भी किए होते हैं।

Bitcoin जो कि बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा Popular and Successful होता जा रहा है, और लोग इसके इस्तेमाल को बढ़ावा देने लगे हैं।

Bitcoin आज के समय में लगभग पूरी दुनिया में Use होने वाली और लोगों के द्वारा खरीदी जाने वाली Digital Currency बन गया है।

Bitcoins को Crypto currency के नाम से भी जाना जाता है।

आज की मेरे इस Article Bitcoin के लाभ और हानि क्या है इनके महत्व क्या है में आपको Bitcoin को इस्तेमाल करने के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में बता रहा हूँ, ताकि आपको इसके बारे में और भी कुछ जानकारी मिल सके।

इस तरह से आपको Bitcoin क्या है ये कैसे काम करते हैं खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

अगर आप एक Bitcoin User नहीं हैं या तो फिर आप भी Bitcoin User बनना चाहते हैं, और Bitcoin को आप भी खरीदना चाहते हैं तो आपको मैं इसकी जानकारी दे रहा हूँ।

तो चलिए अब इसके बारे मे जानते हैं कि Bitcoin को Use करने के क्या-क्या फायदे - नुकसान हैं

Bitcoin को Use करने के फायदे

अगर आप Bitcoins का Use कर रहे हैं या इसको Use करने के बारे में सोच रहे हैं, और अपने लिए Bitcoin खरीदना चाहते हैं।

तो मैं आपको बता रहा हूँ कि आपको Bitcoin को Use करने से बहुत फायदे हो सकते हैं।

तो अब हम जानते हैं कि Bitcoin इस्तेमाल करने के अच्छे फायदों के बारे में

यह सबसे ज्यादा इसलिए ही popular है, कि अगर आप लम्बे समय (6 Months या फिर 1 Year) के लिए Bitcoin में Invest करते है तो काफी फायदा हो सकता है।

क्योकि अभी तक के Record के अनुसार Bitcoin की value लगातार बढ़ रहा रहा है।

लेकिन इसकी value कम भी हो सकता है। उस स्थिति में आपको loss का भी सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए अगर आप इस Bitcoin में Investment करना चाहते हैं तो यह आपको बहुत ज्यादा लाभ दे सकता है।

और आप इसको कम में खरीदकर ज्यादा पैसे में बेचकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

Bitcoin में आपका transaction fee credit card and debit card से payment करने के मुकाबले बहुत ही कम होता है।

इसलिये आप किसी International Transaction के लिए Bitcoin का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको transaction fee कम लगेगा।

Bitcoin में हमारा Account कभी भी block नहीं होता जैसे कभी कभी किसी कारण से bank हमारे credit या debit card को block कर देता है, तो वो समस्या यहाँ नहीं होती।

Bitcoin आज पूरे world में इस्तेमाल किया जाने लगा है। यही इसका एक मुख्य फायदा भी है।

यह पूरी दुनिया में चलने लगा है, और आप इसको पूरे World में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bitcoin का Use आप किसी भी देश में कभी भी कर सकते हैं।

Bitcoins में आप अगर long term के लिए investment करेगें तो आपको इससे काफी Profit हो सकता है।

क्यूंकि ऐसा Record में देखा गया है, की bitcoin की Price जो कि निरंतर बढ़ रहा है।

तो आगे चल कर हो सकता है, आपको इससे बहुत Profit मिले।

Bitcoin का account कभी भी block नहीं होता है।

जैसे कभी-कभी किसी कारण से bank हमारे credit या फिर debit card को block कर देता है, तो Bitcoin में ऐसी कोई System नहीं होती है।

Bitcoin पर Government की भी कोई नजर नही होती है, और यह tax free भी होता है।

यानी कि कोई भी देश की Government इस पर tax नहीं लगा सकती है।

Bitcoin जो कि Use करने में आसान और एकदम secure होता है। इस पर आपकी security ओर personal informations का पूरा ध्यान रखा जाता है।

इन सभी के अलावा भी इस Bitcoin के बहुत से फायदे होते हैं।

इसलिए अगर आप Bitcoin का Use करते हैं तो यह आपके लिए काफी हद तक फायदेमंद होता है, और इसमें किसी भी तरह का Risk बहुत कम रहता है।

Bitcoin को Use करने के नुकसान

Bitcoin के इस्तेमाल में सिर्फ फायदे ही होते हैं। इसके कुछ नुकसान भी होते हैं।

क्या आप जानते हैं Bitcoin को Use करने से कुछ नुकसान के बारे में

इस Bitcoin को Control करने के लिए कोई Government Authority नही है।

इसकी Rate and Price काफी Fluctuate (कम -ज्यादा) करता रहता है। इसलिए कभी-कभी ये Risky भी हो सकता है।

अगर आपका account कभी hack हो जाता है, तो आप अपने सारे bitcoins खो देंगे और इसे वापस भी नहीं लाया जा सकता।

इस Bitcoin में आपकी मदद कोई भी देश की Government नहीं कर पाएगी।

जब आप Online कोई सामन Bitcoin का use करके खरीदेंगे तो हो सकता है कि Seller आपको खराब सामान send कर दे।

तो आप उसे Return करके Bitcoin Refund नही पा सकते है।

बहुत से Online merchant (seller),, payment के लिए Bitcoin को Accept नही करते।

Bitcoin से आप बहुत से online popular Companies और Stores and Shops मिल जायेंगे जहाँ पर आप Bitcoin का use करके products and services को खरीद सकते है।

भारत मे Bitcoin का कोई भी भविष्य नहीं देखने को मिल रहा है। हमारे भारत की सरकार समय-समय पर इस Bitcoin को लेकर चेतावनी देती रहती है।

इसलिए हो सकता है कि Bitcoin भारत में शायद आगे चलकर Baned हो जाये या फिर Bitcoin Buying and Selling बंद हो जाये।

Bitcoin की Price निरंतर कम और ज्यादा होती रहती है। इसलिए इसमें loss होने का खतरा ज्यादा रहता है।

हो सकता है कि आप ज्यादा पैसे में Bitcoin खरीदें ओर फिर इसकी कीमत कम हो जाये। इसलिए इसमें आपको Loss होने की Risk बनी रहती है।

Post a Comment

0 Comments