हम लोग गरीब क्यूँ हैं अमीर क्यूँ नहीं बन पाते हैं
आजकल लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, अमीर लोग अमीर बनते जा रहे हैं और जो लोग गरीबी में जी रहे हैं वे लोग तो और भी ज्यादा गरीब हो रहे हैं।
हमारे गरीब होने का कारण शायद हम लोग ही होते हैं।
क्योंकि हम लोग पैसा कमाना तो जानते है, लेकिन अपने पैसे को सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं।
जिसके वजह से हम गरीब के गरीब ही रहते है, और कुछ लोग हमारे गरीबी का फायदा उठा लेते हैं।
आज के समय में हर कोई पैसे बचाने की कोशिश में लगा रहता है लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग है जो पैसे बचा पाते हैं।
और यदि कोई पैसा बचा भी लेता है तो उस पैसे को कहा पे Invest करे इसकी जानकारी उस व्यक्ति को नहीं होती है।
जिसके कारण वो किसी financial adviser की help लेता है।
और अपने पैसे को Investment करने के लिए financial adviser के द्वारा बताये गये Scheme मे Investment कर देता है।
फिर चाहे वो सही हो या गलत हो बिना सोचे समझे हम आप जैसे लोग किसी भी financial adviser के द्वारा बताये गये Insurance Policy,
Fixed and Recurring Deposit, Post office Scheme में ही Investment कर देते हैं।
जिसकी वजह से हमारे द्वारा किए गए investment से ज्यादा कुछ लाभ नहीं मिलता है।
और हम अपने Investment से ज्यादा कुछ लाभ नहीं पाते हैं।
तो आज मैं आप लोगों को बता रहा हूँ कुछ बाते उन बातों को आप अपनी जीवनशैली में शामिल करें और गरीबी से अमीरी की ओर कदम बढ़ाए।
1. अधिक से अधिक Saving करें
सबसे पहले आपको अपने कमाई का कुछ पैसा bank and कुछ में बचाकर रखें।
आप पैसे बचाने के लिए अपने Income को बढ़ा सकते हैं या फिर आप अपने Expenses को कम करना होगा।
Income बढ़ा पाना आपके लिए शायद मुश्किल हो, लेकिन आप अपने खर्चे पर नियंत्रण रख सकते हैं।
2. हमेशा Investment करते रहें
अपने कमाई के पैसे से कुछ Investment जरूर करें जैसे कि Mutual fund and Share market में Investment करें।
आप अगर investment करना चाहते हैं, तो पहले investing के लिए पैसा बचाना बहुत जरूरी है।
हम में से बहुत से लोग investment इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि हम पैसे बचा ही नहीं पाते हैं।
बिना पैसे के हम कोई भी investment कर ही नहीं सकते हैं।
तो आप कोशिश कीजिए कि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाकर Investment करने का जिससे आपका Financial Problems से छुटकारा हो सके।
और फिर आपका Wealth Create हो यानी कि आप गरीबी से लड़कर अमीरी की ओर कदम बढ़ाए।
जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी
जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं
जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है
जानिए क्या Share market जुआ है या Business है
जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं
जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं
जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं
0 Comments