Zerodha VS Upstox Stock Broking इन दोनों में से आप लोगों के लिए कौन सा Best Stock broker है।
हम लोग इस Article Zerodha Vs Upstox in Hindi में जानेंगे कि आपको इनमें किस-किस तरह का फायदा मिलेगा।
कोई Fixed Deposit and Recurring Deposit Account में पैसे Safe and Secure मान कर रखता है।
कोई अपने और अपने परिवार बच्चों के लिए Insurance Policy लेता है तो कोई Mutual fund में निवेश करता है।
तो कोई व्यक्ति Share market में भी Investment and Trading करता है।
Share market Business करने के लिए आपको Demat and Trading account की जरूरत होती है।
जिसे हम किसी Stock broker और अपने Bank के द्वारा भी Open करवा सकते हैं।
कोई Share को आप IPO में खरीदारी करो या फिर सीधा Stock market से खरीदो करो।
Stock को buy and sell करने के लिए trading and demat account की जरूरत होती है।
क्योकि demat account,, stock market के लिए compulsory होता है। बिना इसके आप market में कोई भी transaction नही कर सकते हैं।
Demat account जो कि एक Saving account की तरह होता हैं।
जैसे कि हम लोग saving account में पैसे रखते हैं, ठीक वैसे ही इसमें shares रखते हैं।
इसके साथ एक और Account खोला जाता है, जिसे trading account कहते हैं।
तो trading account के जरिए share को buy and sell किए जाते हैं। और इसके जरिए buy किए हुए shares को demat account में रखा जाता है।
Demat account खुलवाने के लिए कुछ Documents लगते हैं।
For example:-
aadhar card, pan card, passport size photo, bank passbook etc.पहले shares,, buy and sell करने के लिए Internet और mobile app and computer software का use नहीं किए जाते थे।
तब हम जो भी shares,, buy and sell थे, वो shares हमें shares certificate के रूप में हाथों हाथ लेना और देना होता था।
फिर जैसे ही share market में Internet and computer का use होना शुरू हो गया है।
तो सभी तरह के shares को Dematerialised कर दिया गया है।
यानि कि shares को Digital Form में कर दिया गया, जिसे अब हम Physical अपने हाथ में नहीं ले-दे सकते हैं।
आप किसी Stock को सिर्फ Demat and Trading Account में ही buy and sell कर सकते हैं।
India 🇮🇳 में वैसे तो बहुत से Stock Broker हैं जहां से आप अपना Demat and Trading Account खुलवा सकते हैं।
हाँ और आप अपने Bank में भी ये account खुलवा सकते हैं। बहुत से Banks 3 in One Account की सुविधा देते हैं।
पहले तो हम ये जान लेते हैं कि Zerodha broker Kya Hai और Upstox broker Kya Hai इनको जानना बहुत जरूरी है। तभी आप इनके बीच के अन्तर को समझ पाएगें।
आज Zerodha Vs Upstox in Hindi के बारे में बता रहा हूँ।
Zerodha Brokerage Firm जो कि कई सारे Service and Facility Provide करता है। इसमें आप Rs 500 के साथ Equity & Commodity दोनों में काम कर सकते है।
इसमें Trading Charges भी (0.01% और 20 रुपये per trade) कम है।
साथ ही इसमें 1.5 Million से भी ज्यादा Trader & Investor जुड़ चुके हैं।
Zerodha सबसे Safe and Secure Demat and Trading Account प्रदान करता है।
इसका Trading Dashboard आसान और User Friendly है। इसमे Equity Delivery Charges भी Nil है।
आज के समय में सभी लोग Zerodha को ही पसंद करते है क्योंकि Zerodha Brokerage Firm सबसे बेहतर है।
Zerodha में Account कैसे खोलें
Zerodha में आप Online and Offline दोनों तरीको से Demat and Trading Account खोल सकते हैं।
लेकिन उससे पहले हम Zerodha के Account Fees and Tax और Documents की बात कर लेते है।
Zerodha में Account Open करवाने का Charge बहुत कम लगता है।
Demat and Trading Account Opening Charge Rs. 300
Commodity Account Opening Charges Rs. 200
Annual Maintenance Charges Rs. 300
अगर आप केवल Equity में Trade करना चाहते है तो केवल 300 में Demat account, Open कर सकते है।
और अगर Equity + Commodity दोनों की Service चाहते हैं तो Rs. 500 में Open कर सकते है।
Online Demat Account Opening in Zerodha
Zerodha में Online Account खोलने के लिये आपका Mobile Number आपके Aadhaar Card से Link होना जरूरी है।
1. सबसे पहले Zerodha की Website पर Signup करने के लिये इस link पर जाए।
2. फिर अपना Mobile Number डालकर Continue पर Click करें।
Note: ध्यान रहे की आपका Mobile No. और Gmail Id होना चाहिये।
3. अब अपने Mobile पर प्राप्त हुए 6 Digit OTP को Box में Submit कर Confirm पर Click करें।
4. इसके बाद आपको इसी तरह से अपने Gmail Id को भी Verify करना होगा।
5. Next में आपको PAN और DOB की Details डालकर Continue करना होगा।
6. अब आपको Payment करना होगा।
यहाँ आप Equity + Commodity दोनों Service को 500 रुपये में Acc Open कर सकते है।
7. आप इसका Payment करने के लिये UPI and Net Banking दोनों में से किसी का भी Use कर सकते हैं।
8. Payment हो जाने के बाद अब आपको अपने Connect to DigiLocker पर Click करना होगा।
Note: Digi-Locker एक जो कि Government के द्वारा प्रमाणित App है जिसकी मदद से आप अपने Documents को Online Store कर सकते है।
अगर आपके पास Dig-iLocker Account नहीं है तो आप दिए गए link पर जाकर Free में अपना Account बना सकते है।
Digi-Locker Account का कोई Charge नहीं होता है।
9. Digi-Locker Account बना लेने के बाद आपको उसमे Sign-In करना होगा।
10. जिसके बाद आपको Zerodha को Digi-locker से Connect करने के लिये Allow पर Click करना होगा।
11. फिर अपनी Aadhaar Copy को Zerodha के साथ Share करे और उसके साथ ही आपको अपनी Personal & Bank की Details को भरना होगा।
12. अब सभी Terms and Conditions (नियम-शर्तो) को पढने और उन पर yes का Tick करने के बाद Continue पर Click करना होगा।
13. Next Step में आपको प्राप्त OTP को Webcam IPV पर Verify करना होगा।
जिसके लिये आपको एक कागज पर OTP लिखकर अपने Mobile या PC Camera से Picture लेकर Upload करनी होती है।
14. Picture Save करने के बाद Next Step में आपको सभी जरुरी Documents को Upload करनी होगी।
Bank Proof, Income Proof, PAN Card, Current Signature etc.
15. इसके बाद आपको E-Sign Equity और E-Sign Commodity पर जाना होगा।
फिर से आपको इसके लिए Gmail ID में आए OTP के द्वारा Sign-in करना होगा।
16. जिसके बाद आपके सामने आपका Form होगा, उसे Check करें और Sign Now पर Click करे।
17. अब आपको फिर से OTP प्राप्त होगा, उसे Enter करके अपना Aadhaar Card Number को Enter करे और फिर से प्राप्त OTP को Submit करें।
एक बात का ध्यान रखें की यहाँ पर आपको दो बार OTP Verify करना होगा।
18. आखिर में आपको Power of Attorney को Download करके उसमे कुछ Signature करने के बाद Website पर दिए गए Link पर Upload करके Zerodha को भेज देना है।
जिसके बाद आप 2 से 5 दिनों के अन्दर Zerodha में आपका Demat and Trading Account खुल जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर पाएँगे।
Offline Demat Account Opening in Zerodha
अगर आपका Mobile Number आपके Aadhaar Card से Link नहीं है तो आप Zerodha Brokerage Firm में Offline भी Account Open कर सकते है।
इसमें आपको Form + Documents को Post के जरिए से Website पर दिए गए Address पर भेजना होता है।
1. आपको Zerodha के Website में Signup पर Click है।
2. Offline की तरह ही Mobile number और Email ID को OTP के द्वारा Verify करना है।
3. उसके बाद Zerodha Customer Helpline Number पर Call कर देना है।
4. जिसके बाद Zerodha की Team आसानी से आपको आगे की Process समझा देगी।
Demat Account Opening in Upstox
1. आप Upstox में Rs 300 में Account खोल सकते है।
2. आपका Account केवल 2 दिनों में खोल दिया जाता है।
3. आपको सभी Plan में Charges से ज्यादा Brokerage Credit का फायदा मिलता है।
4. Upstox में Account आपके Aadhaar Card और Bank की Details के साथ Open किया जा सकता है।
5. Demat and Trading Account एकसाथ Open किया जाता है।
6. इसके साथ ही इसके Charges भी कम है तो अगर आप Investment करते है तो Equity Delivery Charges Rs 0 है।
1 Upstox Documents Required in Hindi
Upstox में अपना Account बनानें के लिए आपको कुछ basics से documents की जरूरत होती है।
Note:- बेहतर होगा की आप अपने Mobile number को Aadhaar से Link करके रखें ताकि Account खोलते समय किसी तरह की कोई भी परेशानी ना हो।
2 Upstox Demat Charges in Hindi
Upstox में Demat and Trading Account की Charges and Taxes की बात करते हैं।
जिसमे आपको हर Plan पर Brokerage Credit मिलती है, जिससे आपका यह Charge ₹0 हो जाता है।
A. Charges for Individual
1. Demat Plan (₹) 2. Brokerage Credit
249 400
499 1000
999 2500
B. Upstox Annual Maintenance Charges in Hindi
Rs 25 Per Month (Excluding GST)
Rs 300 Per Year (Excluding GST)
C. Brokerage Charges in Upstox
For Intraday, F&O, Currencies and Commodities – Rs 20 /per order
Equity Segments on NSE and BSE Rs 0 (Free)
3 Upstox Account Opening Process in Hindi
1. सबसे पहले Upstox पर Click करें।
2. आपको अपना Email ID और Mobile Number डालकर Send OTP पर Click करना है।
3. अब प्राप्त OTP को Enter करके Sign Up पर Click करना होगा।
4. Next Step में PAN Card Number और Date of Birth की जानकारी दर्ज करके Next पर Click करना होगा।
5. फिर आपको एक Form मिलेगा जिसमे आपको अपनी Basic Details देनी होगी।
6. सभी Details को भरने के बाद आपको T&C को tick करना है और Next पर Click करना होगा।
7. Next Step में आपको Trading Preference को Select करना है।
यदि आप Intraday Trading करना चाहते है तो तीनों Box में Tick कर दे नहीं तो केवल Equity पर Click करके आगे के Process को Follow करना होगा।
8. आपको इसके बाद Plan Select करना होता है, आप Priority या Basic Plan के साथ जा सकते है।
अपने चुने हुए मनपसंद Plan को Select करने के बाद Next पर Click कर दें।
9. इतना हो जाने के बाद अपने Bank की सभी जानकारी देनी है और Next पर Click कर देना है।
10. अगले Page में आपको अपना Signature और Income Proof Submit करना होगा।
Signature के लिए आप एक सफेद कागज पर Signature करके, उसे Scan करले और Upload कर दें।
Income Proof जो कि Optional होता है तो आप चाहे तो डाल सकते है या फिर छोड़ भी सकते हैं।
11. फिर Next Step में आपको एक DigiLocker से अपने Aadhaar card को Connect करना है, उसके लिए।
Connect Your DigiLocket With Upstox पर Click करें। अपने Aadhaar Number को Enter करे।
Mobile पर प्राप्त OTP को दर्ज करे और Continue पर Click करें।
आखिर में आपसे Allow पर Allow कर और फिर Contunue पर Click कर देना है।
12. इसके बाद आपको अपनी एक Photo और Location को Share करनी है और Next पर Click करना है।
13. Next Step में आपको अपनी Gmail ID में प्राप्त OTP के द्वारा Verify करना होता है।
14. यदि Upstox के ओर से Next Step में आपको कोई Offer मिला तो आपको Free Demat Account Open करने का मौका मिल जायेगा।
लेकिन कोई Offer नहीं मिला है तो आपको कुछ Fees देनी होगी।
15. उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आपका Aadhaar Card आपके Mobile Number से Link है या नहीं है।
अगर है तो Yes पर Click करे, जिससे आपका काम Online हो जायेगा और अगर
नहीं है तो No पर Click करना होगा।
अब आपको ऐसे में Form को Download करके Offline Upstox Address पर भेजना होगा।
16. आगे आपको E-Sign करके OTP से Verify करना होगा।
17. अब आप NSDL की Website पर Redirect हो जायेंगे, जहाँ आपको अपना Aadhaar Card Number को Submit करना है और Send OTP पर Click करना होगा।
18. अब Aadhaar से Link आपके Mobile पर प्राप्त होगा जिस OTP को भरकर Verify OTP पर Click करना होगा।
19. अब अंत में Click here to Download पर Click करें।
20. इसके बाद आपके Application Status की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
जिसमे बताया गया है की आपकी Application Submit कर दी गई है।
उसे Review किया जायेगा और उसके बाद अगले 48 घंटों के अन्दर आपके Application को Approve कर दिया जायेगा।
यदि कोई समस्या आती है तो Upstox की तरफ से आपको Call and Message किया जाएगा।
जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी
जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं
जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है
जानिए क्या Share market जुआ है या Business है
जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं
जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं
जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं
0 Comments