10 Best Stock Broking Company in Hindi

Demat account क्या है कैसे काम करते हैं इनके लाभ क्या है

आप भी Stock market Investment करना चाहते हैं। तब तो फिर फिर निवेश करने से पहले इसे जान लेना और समझ लेेेना जरूरी है।

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Stock broker company kya hota hai और इनके क्या क्या फायदे होते हैं।

तो आपको मैं अपने इस Article Best Stock Broking Company in India के माध्यम से इसकी सभी जानकारी देने वाला हूँ। और यह भी बताने वाला हूँ कि इसमें कितना पैसा लगता है।

आज हम ये जान पाएंगे कि Demat ac हमारे लिए कितना लाभदायक है।

आप यह भी जान लें कि जैसा हमें Advertisement में बताया जाता है कि free me demat account kaise khole क्या ये सच है या सिर्फ लोगों को इसमें Interest जगाने के लिए ऐसा बताया जाता है।

आज के समय में TV and Online Platform जैसे कि Social media और Apps and Website में जिस तरह से Free Demat account Open के Advertising हम लोगों को दिखाया जा रहा है।

उसे देखकर आप लोगों के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि Share market और Mutual funds Sahi Hai या फिर यह Risky है।

आज के समय में Stock market Investment and Trading करने के लिये Demat ac का होना आवश्यक है।

जिसमें कुछ इन तरह के बहुत सारे अलग अलग सुविधाओं का होना जरूरी है।

जैसे कि,

Low Fees

Easy Process

Super Security

Strong Support

User Friendly Dashboard

What is Demat Account in Hindi

जिस तरह से हम अपने Bank के Saving account में पैसे जमा करते हैं ठीक उसी तरह Demat Account में आपके निवेश से संबंधी सभी Securities

जैसे कि Share, Bonds and Debenture, Government Securities, Mutual Funds etc.

Demat account में इन सभी Securities को Electronic Form में Store यानी कि जमा करके रखा जाता हैं।

What is Trading Account in Hindi

Trading Account का उपयोग Share को खरीदने और बेचने  के लिए उपयोग किया जाता है।

इसमें Share खरीदने के लिए पैसे रखें जाते हैं, इस Account से ही Share Trading किया जाता है।

आप इसकी Help से कभी भी कहीं भी आसानी से Share को खरीद और बेच सकते हैं।

1. Zerodha Broking in India

Zerodha में 4 से 10 गुना तक Margin Money मिलता है। इसमे Trade Delivery पर किसी प्रकार का कोई Charges नहीं होता है।

इसमे एक 60 Day Challenge होता है।

Zerodha के साथ करीब 15 लाख से भी अधिक Traders and Investors जुड़ चुके है।

Zerodha Website में Low Internet Speed की कोई समस्या नहीं होती है।

Brokerage Rate भी Per Transaction (0.01% या 20 रुपये) से भी कम है।

इसका Mobile App भी है जिसकी मदद से आप आसानी से Trading and Invsting कर पाएँगे।

Account & Brokerage Fees in Zerodha

Delivery/Trading Charges

Trading Account Opening ₹ 0

Trading Account Maintenance ₹ 0

Demat Account Opening ₹ 300/-

Demat Account Maintenance ₹ 300/-

Equity Option ₹ 20 Per Trade

Equity Inter Trade & Futures ₹ 0

Actual Equity Delivery ₹ 0.01% of Value or 20 Per Trade Which is Lower

Upstox ने भी पिछले कुछ ही सालो में बेहतरीन सुविधा देते हुए Stock market में अपनी जगह बना ली है।

2. Upstox Broking in India

Upstox बहुत ही Low Cost के साथ Trading and Invest करने की अनुमति देता है।

यहाँ प्रतिदिन 5000 करोड़ से भी ज्यादा का Transaction होता है।

इसमें आप 1 से 2 दिनों के अन्दर ही आसानी से Demat ac खोल सकते है।

Technology की बात करे तो ये सबसे बेहतर है, जो एक User को Good Experience देता है।

Customer Support में सिर्फ 30 Second का Hold Timing रखा गया है।

ताकि Customer के सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा सके।

Account Opening Charges

Delivery/Trading Charges

Trading Account Opening ₹ 150

Trading Account Maintenance ₹ 0

Demat Account Opening ₹ 0/-

Demat Account Maintenance ₹ 150/-

Brokerage fee की बात करे तो Equity Delivery जो कि बिलकुल Free होता है।

Intraday के लिए 0.01% या 20 Per Order में से जो भी कम होता है।

तो कुल मिलाकर यहां भी Demat account खोलना अच्छा है।

3. 5Paisa Broking in India

Demat Acc खोलने के लिये 5Paisa भी एक अच्छा Option है।

यह सभी से बिल्कुल अलग है यह Easy और Low Cost वाला है।

इसमें पहले आपको 5 Transaction करने लिये Free मिलते है। 

और फिर उसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर 10 रुपये हर Transaction Charge लगता है फिर चाहे कितनी भी पैसे का लेनदेन क्यूँ न हो।

पहले साल में Account Maintenance की कोई भी Cost नहीं लगती यह बिलकुल Free है होता है।

आप एक ही Account के जरिए Mutual Fund Investment कर सकते है और Insurance भी खरीद सकते है।

5paisa मे 2 साल से Account Maintenance की Fees 400/- रुपये लगती है।

Demat Account Opening Fees 650 है।

इसमे दो प्रकार के Terminal होते है जो अलग-अलग ग्राहकों के लिए सुविधाजनक होते है।

Brokerage & Margin

Brokerage की बात करे तो इसमें किसी भी तरह का लेनदेन हो आप ₹ 10 Per Transaction Fees के साथ Trading कर सकते है।

वहीं Margin Money में आपको Equity Intraday में 15 गुना और Equity Delivery में 5 गुना मिलता है।

बाकि सभी बचे हुए Trade में आपको 2 गुना तक का Margin प्राप्त होता है।

और इसमें किसी भी दुसरे Demat Account के मुकाबले बहुत ही कम Transaction Charges वसूल किया जाता है।

5paisa Broking का Customer Support and Dashboard ज्यादा अच्छा User Friendly नहीं होता है।

4. Sharekhan Broking in India

Note Sharekhan में दो प्रकार के Account होते हैं

1 Classic Account in Sharekhan

यह एक Online Trading Account है जो General Investors और Derivative के लिए बहुत ही उपयोगी होता है।

2 Trade Tiger Account in Sharekhan

मुख्य रूप से उन Traders के लिए बनाया गया है जो लोग Stock Market में प्रतिदिन Trading करते है।

Sharekhan Account Charges

Trading Account खोलने के लिए 0 रुपये

Demat Account खोलने का charge 0 रुपये और

Annual Account Maintenance खर्च 750 रुपये सालाना

Brokerage Fees Structure

Equity Futures 0.1%

Delivery 0.5% (न्यूनतम 10 पैसे/ Share)

Intraday की Trading पर 0.1% (न्यूनतम 5 पैसे/Share)

Equity Options 100 रूपये Per lot और Premium Over 2.5%  जो भी ज्यादा हो।

5. Angel Broking in India

Angel Broking जो कि India में अब तक की सबसे पुरानी Broking Company है।

Angel Broking जो कि 10 लाख से अधिक Customers को Financial Service प्रदान कर रही है। यह भी Allover एक अच्छा Broker है।

Services of Angel Broking

Angel Broking App

इसका भी एक अच्छा Mobile App है अपने Portfolio को Track कर सकते है।

Angel Eye

यह बाजार में Portfolio की Traking करने और Updates Information के लिए एक अच्छा Platform है।

यह Up to Date Market की सारी जानकारीया और Live New भी प्रदान करते है।

Margin - Margin Money की बात करें तो Angel Broking में आपके द्वारा जमा किए गए पैसों के 10 गुना तक की मार्जिन सुविधा देता है।

Trading & Advice - आप 1 घंटे के अन्दर Digital KYC के माध्यम से अपनी Trading शुरू कर सकते हैं।

और इसके साथ ही पहले के तीन महीनो के लिए आपको Free Tips and Advice जो कि SMS की सेवा प्रदान की जाएगी।

Account Opening Charges 

Trading Account Opening Fees 0/-

Demat Account Opening Fees 0/-

Annual Maintenance Fees

Angel Classic में 10,000 से 24,999 की Trading पर – 450 रुपये सालाना लगता है।

Angel Broking Preferred में 25,000 से 49,999 की Trading पर पहले 1 साल में कोई Maintenance Charges नहीं होता है और फिर बाद में 450 रुपयें हर साल देना पड़ता है।

और 50,000 से 99,999 की Trading पर पहले 2 साल में Maintenance Charges नहीं देने होंगे और उसके बाद हर साल 450 रुपये लगेगें।

और इसमें 1 लाख से अधिक की Trading पर पहले के 3 सालो के लिए कोई AMC Charges नहीं लगते हैं उसके बाद वार्षिक 450 रुपये Fees देना होता है।

6. Religare Securities Ltd in India

Religare एक Financial Service Group है जो कि Online and Offline दोनों तरीकों से 8 लाख से ज्यादा लोगो को सेवाए प्रदान कर रही है।

Benefits of Religare

RSL में आप एक Demat account के माध्यम से Stock market and Mutual funds Investment सभी को एकसाथ कर पाएँगे।

इसका एक Mobile Trading Platform है, जिसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी Trading and Invsting कर पाएंगे।

और आपको इसमें Intraday Reporting के साथ Historical Chart की सुविधा भी दिया जाता है।

Account Charges

Trading Account Opening Charges Rs. 0

Demat Account Opening Charge Rs. 0

Demat Account Maintenance 1st Year Free (Rs. 500 Yearly)

Intraday Charges 0.05%

Delivery  0.50%

7. Aditya Birla Broking in India

आदित्य बिरला का नाम आपने कई बार जरूर सुना ही होगा यह Financial Service Company है।

यह बहुत ही कम Charges पर अधिक फायदा और सुविधाएं देती है।

इसमें Demat Account Opening Fees भी कम है और Margin Money भी कई गुना ज्यादा है।

Account Opening Fees

Demat Account Open करने के लिए Rs. 0 रूपये लगता है।

Demat Account Maintenance का 450 रुपये सालाना खर्च आता है।

Trading Account Open करने का Charge  Rs. 750 रूपये और

Trading Account Maintenance का चार्ज भी Rs. 0 रुपये है।

Margin Provided

Commodity पर 4 गुना।

Equity Delivery पर 5 गुना।

Equity Intraday पर 15 गुना।

Currency Futures पर 3 गुना।

Equity Futures पर 3 गुना Margin मिलता है।

Intraday Selected Nifty Script - 40 गुना होता है।

8. Kotak Securities Broking in India

Kotak में आपको एक ऐसा Demat Account मिलता है जिससे आप Share market and Mutual funds सभी में आसानी से निवेश कर पाएँगे।

Kotak जो कि Traders और Investors लिए Best User Friendly Demat Account है।

Kotak Demat Benefits

Kotak Securities अपने Customer को आवश्यकता के अनुसार 4 प्रकार के Account प्रदान करता है।

इसकी Share Trading Website जो कही से भी Excess हो सकती है और धीमी गति के Internet के साथ भी निवेशक इसका उपयोग कर सकते है।

इसका एक Mobile App होता है जिसके जरिये Trades execute करते हैं, और अपने Portfolio को Manage करते हैं।

Account Opening Charges

Demat Account खोलने की Fees 0 रुपये।

Demat Account Maintenance Charge 600 रुपये सालाना।

Trading Account खोलने का खर्च Rs. 750 रुपये और

Trading Account Maintenance का खर्च Rs. 0 रुपये।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments