Share Investing Vs Trading in Hindi

Share Investing Vs Trading दोनों में से पैसा कमाने लिए कौन सा काम अच्छा है। किससे आपको अधिक लाभ मिलेगा।

अगर आप Stock market से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके मन मे यह प्रश्न जरूर आया होगा।

अगर आपके पास पैसे हैं तब तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि हमारे लिए Trading और Investing इन दोनों में पैसा कमाने कौन बेहतर हो सकता है।

हम लोग इस Article Share Trading Vs Investing in Hindi में जानेंगे कि आपको इनमें किस तरह से लाभ मिलेगा।

आज के समय में Investment का सबसे बड़ा, यह प्रश्न होता है कि Tax कितना लगेगा।

और यह भी जान जाएंगे कि किस तरह का इनमें Risk and Profit हो सकता है।

पहले तो हम ये जान लेते हैं कि Share Invsting Kya Hai और Share Trading Kya Hai इनको जानना बहुत जरूरी है। तभी आप इनके बीच के अन्तर को समझ पाएगें।

What is Investment in Hindi

Investing kya hai और इनके फायदे क्या हैं ये कैसे काम करते हैं।

Stock Market में Long Term Investment का मतलब है कि कम से कम से एक साल तक के लिए अपने पैसों को निवेश करना होता है।
जिससे कि आप प्रतिदिन बाजार के उताव चढ़ाव से बच सकें।

Investing में भी Stock Market से लाभ कमाने के लिए आपको अध्ययन करना पड़ेगा। आपके द्वारा किए गए निवेश से आप अमीर भी बना सकते हैं और आप कुछ ही दिनों में गरीब भी हो सकते हैं।

बाजार में निवेश करने से पहले आपको Companies का अध्ययन करना पड़ता है जिसको हम Fundamental Analysis भी कहते है।

Fundamental Analysis में आप Company की Balance Sheet,PE ratio, Industry PE ratio और इन जैसे बहुत से चीजों का अध्ययन करते है।

अगर कोई Company अच्छी है और आपका पैसा उस Company में लगा है तो आपको एक न एक दिन जरूर अच्छा लाभ देगा।

Company की growth अच्छी होती तब ही उसके Share की कीमत बढ़ते हैं और तब आप अपना Shares को बेचकर अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

Investment का अर्थ,,
हमारे द्वारा लाभ प्राप्त करने के लिए अपने धन का उचित प्रयोग करना निवेश कहलाता है।

कोई भी Investments हमें तुरंत लाभ नहीं देते हैं निवेश के बाद Investment value के बढ़ने के लिए इंतजार करना
होता है।

जैसे अगर हम Bank में fixed deposit करते हैं तो हमे fixed deposit के lock in period तक wait करना होता है, फिर उससे हमे लाभ होता है।

अगर आप चाहते हैं कि अपने बचत किए हुए पैसों से और पैसा बना सके, बढ़ती हुई महंगाई का असर हमारे Savings के पैसो पर न पड़े।

और हम हमारे जिंदगी में अपने पैसों से जुड़ी परेशानी को दूर कर ले तो हम सभी को Investment करना चाहिए।

एक बात जान लीजिए आप हमेशा काम नही कर सकते, 60 की उम्र तक लगभग हम सभी को Retirement लेनी पड़ती है।

ऐसे में जब हम काम नही कर रहे होंगे। तो अपने खर्चो के लिए किस पर Depend रहेंगे।

इन सभी बातों का ध्यान में रखते हुए, आज आप जो भी कमा रहे हैं, उस पैसे से कम से कम 20% को कहीं न कहीं निवेश करना चाहिए।

1. हम अपने पैसो को Investment करके पैसो से पैसा एकत्रित कर सकते है, इससे हम आप आने वाले समय के महंगाई की मार से बच सकते है।

2. Car/Bike and Home लेने का सपना हो या बच्चो की Education इन समस्याओं को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

3. हम Power of compounding का लाभ उठाकर पैसा एकत्रित बना सकते है।

4. Wealth Creation कर सकते है, पैसो से पैसा बनाने के लिए ताकि आपका पैसा आपके लिए काम कर सके, ना कि आप अपने उम्र भर पैसो के लिए ही काम करते रहे।

What is Share Trading in Hindi

जब हम किसी Stock को एक ही दिन मे Buying and Selling करते हैं तो वो Trading कहलाता है।

Stock market में Share के Trading के लिए कोई Limitation नहीं होती है।

फिर भी कभी-कभी किसी वजह से किसी Particular stock के Trading पर कुछ Time के लिए किसी Stock में Upper या Lower Circuit लगा दिया जाता है।

तब तो फिर उस Share को आप Stock market के निर्देशानुसार ही Trading कर सकते है।

Trading segment of stock market in Hindi

A:- Equity segment

Share, को ही Buying and Selling किए जाते है।

B:- Derivative Segment

Stocks को Future and Stocks Option, में buying and selling किए जाते है।

C:- Commodites segment

इसमें Commodites future and Commodites option buying and selling किए जाते है।

D:- Currencies segment

जिसमे Currencies future और Currencies option buy and sell किए जाते है, ये share market का मुख्य Segment है जिसमे निवेशक Trading करते है।

What is Intraday Trading in Hindi

एक दिन भर के अन्तराल में ही किए जाने वाले Shares Buying and Selling यानी Trading किसी Stock को जिस दिन ख़रीदा जाये।

उसी दिन उसको Share Market के बंद हो जाने से पहले ही बेच दिया जाये, या अगर आप Short Selling करते है।

तो Market के बंद होने से पहले Share खरीद कर अपनी Open Position को Close कर ली जाये, तो इस तरह कि Trading को Intra-day Trading कहा जाता है।

ठीक वैसे ही Stock Market में किए जाने जाने वाले सभी Trading एक ही समय में बार-बार होती रहती है।

What is Swing Trading in Hindi

Swing Trading कुछ दिन या सप्ताह के अन्तराल में की जाने वाली Stocks की Buying and Selling मतलब कि Trading कहलाता है।

जब Investors किसी Stock को खरीदते हैं तो उसके बाद, अगर उसे कुछ दिन के बाद बेचता है।

तो जितने समय वो Stock निवेशकों के पास रहता है। वो उस Stock का Holding Period कहलाता है।

मेरा कहने का मतलब ये है कि हमारे द्वारा Share खरीदने के बाद जितने समय तक हम उसे नहीं बेच देते हैं, वो समय उस शेयर का Holding Period Time होता है।

और अगर आपका “Share Holding Period” कुछ दिनों से लेकर यदि कुछ सप्ताह का होता है।

तो इस तरह से Weekly, या Momthly Holding Period में की जाने Trading को, Swing Trading कहा जाता है।

What is Short Term Trading in Hindi

Short term trading का यह मतलब है कि Share market में Trade करने की उस Date से जिसमे कोई Investors कोई Share कुछ दिनों से लेकर कुछ week तक के लिए Trade लेता है।

यहाँ Trade से मतलब होता है कि Shares or Future and option के Buying and Selling से है।

For Example

1 Week Trade {2 दिन से लेकर 1 हफ्ते तक का}

2 Week Trade {2 दिन से लेकर 15 दिन तक का}

3 Monthly Trade {2 दिन से लेकर 4 हफ्ते यानी 1 महीने तक) या फिर Quarterly Trade (2 दिन से लेकर 3 महीने तक)

4 Half Yearly {1 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक}

Short Term Trading Vs Swing Trading दोनों एक जैसे ही होते है।

इन दोनों तरीकों में निवेशक कोई Trade कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक के लिए लेता है।

और जब निवेशक Sort Term में पैसा बनाने की कोशिश करते है,
 इस तरह से Trade Position लेने को Short Term Trading कहा जाता है।

What is Long Term Trading in Hindi

जब कोई निवेशक Share को 6 महीने से लेकर कुछ सालो तक लिए उसी Stock में निवेश किये रहता है। तो उसे Long Term Investing कहते हैं।

जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी

जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं

जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है

जानिए क्या Share market जुआ है या Business है

जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं

जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं

जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं

जानिए Sip क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या क्या हैं

जानिए Sip और Lump-sum में कितना अन्तर है

Post a Comment

0 Comments