हमारे महान देश भारत की बेटियों के लिए भारत सरकार द्वारा 22 January 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना लाई गई।
ये योजना हमारे बेटियों के लिए बहुत ही अच्छा है और हम इस योजना में अपने बेटी के लिए कम पैसों से निवेश करके बहुत बड़ी रकम इकठ्ठा कर सकते हैं।
अगर आप भी एक बेटी के माता-पिता है तो आपको मेरा ये Article Sukanya Samriddhi Yojna kya hai जरूर प्रभावित करेगा।
तो आइए जाने सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ये कितना फायदेमंद है इसके बारे में।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या हैं
सुकन्या समृद्धि योजना की Government of India के द्वारा बेटियों के लिए लाई गई एक Saving Scheme है।
यह योजना भारत में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत लाया गया था।
इस Scheme का मुख्य उद्देश्य हमारे बेटी की शिक्षा एवं शादी के लिए पैसे इकठ्ठा करना है। बेटियों के भविष्य को सुखमय बनाना उनकी जीवन से जुड़ी पैसों की समस्या को दूर करना।
अगर आप शुरू से ही अपनी बेटी के लिए धीरे-धीरे करके कुछ पैसे Saving and Investing करने लग जायेंगे। तो आपको पैसों की आवश्यकता के समय किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस योजना में Small Amount Deposit करके Savings and Investing किया जा सकता है। यानी कि आप बहुत कम पैसे से अपने बेटी के लिए निवेश कर सकते हैं।
अगर आप Share market and Mutual funds Investment में अपना पैसा लगाकर किसी भी तरह का Risk नहीं लेना चाहते हैं।
और आप एकदम Safe and Secure Investment करना चाहते हैं तब तो यह सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए Best Investment Plan साबित हो सकता है।
सुकन्या समृद्धि खाता कौन खुलवा सकता है
बेटी के माता-पिता या फिर कोई कानूनी संरक्षणकर्ता के द्वारा ही सुकन्या समृद्धि योजना में Account बेटी के जन्म से 10 वर्ष की आयु होने से पूर्व खुलवाया जा सकता है।
इस योजना में बेटी के 10 वर्ष की आयु पूरा करने के बाद इसमें Account नहीं खुलवाया जा सकता हैं।
एक बेटी के लिए एक ही सुकन्या समृद्धि खाता हो सकता है। एक परिवार की दो बेटियों के लिए अधिकतम दो Accounts हो सकते हैं।
दूसरे जन्म में 2 जुड़वाँ लड़कियां पैदा होने पर अधिकतम तीन Accounts खुलवा सकते हैं।
Note कोई भी NRI Person इस Account को खुलवाने के पात्र नहीं होता है।
सुकन्या समृद्धि खाता कहां खुलवाएं
यह Account वर्तमान में Online नहीं खुलवाया जा सकता है। आप किसी भी Bank and Post Office की Branch के माध्यम से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं।
यह Account मात्र ₹250 से खुल जा सकता है।
यह Account किसी भी Post Office और Bank में Transfer भी करवाया जा सकता है।
Account खुलवाने के लिए आवश्यक Documents
सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म
बेटी का जन्म-प्रमाण पत्र
Guardians का पहचान पत्र और Address Proof
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा करवा सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना के Account में प्रत्येक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 ₹ जमा करवाने होते हैं और अधिकतम एक वर्ष में 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
जिस वर्ष आपने Account खुलवाया है उस वर्ष से 15 वर्ष तक आपको इस Account में पैसा जमा करवाना होता है। आप इस राशि को घटा-बढ़ा भी सकते हैं।
अगर किसी वर्ष न्यूनतम राशि जमा नहीं करवा पाए तो क्या होगा
हो सकता है कभी आप किसी वर्ष न्यूनतम राशि 250 ₹ Account में जमा करवाने से चूक जाएं।
ऐसी स्थिति में आपको ₹50 प्रति वर्ष जिसमे आपने न्यूनतम राशि जमा नहीं करवाई है Penalty के रूप में देना पड़ता है।
साथ में आपको न्यूनतम राशि भी जमा करवानी पड़ती है। चलिए से एक Example की सहायता से समझते हैं।
आप यदि 2 वर्ष लगातार सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम राशि जमा नहीं करवा पाए हैं।
तो ऐसे में तीसरे वर्ष आपको 2 वर्ष के लिए ₹100 Penalty (50*2) और ₹ 500 Contribution (250*2) जमा करवाना पड़ेगा।
अगर कोई व्यक्ति Penalty जमा नहीं करवाता है तो उसकी कुल जमा राशि पर post office saving interest के बराबर ही ब्याज मिलेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर प्रत्येक तिमाही पर भारत सरकार द्वारा तय की जाती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में PPF account Interest Rate in Hindi से 0.5% ज्यादा ही रहती है।
जैसे कि इस योजना का उद्देश्य बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसा इकठ्ठा करना हैं।
इसलिए सुकन्या समृद्धि योजना की Mechority 21 वर्ष के लिए रखी गई है।
Account खोलने की तारीख से 15 वर्ष तक पैसा जमा करवाना होता है।
15 वर्ष पूरा होने के बाद अगले 6 वर्ष के लिए आपको पैसा जमा नहीं करवाना पड़ेगा और इसमें जमा राशि पर ब्याज भी मिलता रहेगा।
For Example - Anish panika ने अपनी बेटी शिवांगी के लिए 5 वर्ष की उम्र में 2021 में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाया।
अब Anish panika को 2035 तक पैसे जमा करवाने होंगे और 6 वर्ष बाद यानी 2041 में वह अपने पूरे पैसे निकाल सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना पर Tax कितना लगता है
भारत सरकार की बेटी कल्याण योजना से संबंधित होने के कारण इस योजना में बहुत से Tax Profit दिए गए हैं।
सुकन्या समृद्धि खाता के फायदे
यह Account आपको बेहतरीन लाभ प्रदान करता है और आपको अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि खाता जरूर खुलवाना चाहिए।
सुकन्या समृद्धि के Account में प्रतिवर्ष मात्र ₹250 भी जमा करवाए जा सकते हैं जिससे गरीब व्यक्ति भी इस Account का फायदा ले सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojna Tax Free होता है। इसलिए इसके Return के मायने ओर भी बढ़ जाते हैं।
इस Scheme में अन्य Government Saving Scheme के मुकाबले ब्याज दर बहुत ही बढ़िया हैं।
For Example PPF account, Fixed Deposit
सुकन्या समृद्धि योजना खाता में पैसे जमा करके आप अपनी बेटी की शिक्षा एवं विवाह संबंधी खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
Government Scheme होने से इसमें कोई Risk नहीं है। इसमें आपका पैसा Safe and Secure रहता है।
क्या इसमें बेटी का नाम बदला जा सकता है
हाँ इसका उत्तर हैं आप इस Scheme में बेटी का नाम बदलवा सकते हैं।
इसके लिए आपको जहां Sukanya Samriddhi Yojna Account खुलवाया है यानी कि Bank and Post Office में जाना होगा।
जानिए मेरे इस Blog में आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी
जानिए Investment क्या है इनके फायदे-नुकसान क्या-क्या हैं
जानिए Share market क्या है ये कैसे काम करते है
जानिए क्या Share market जुआ है या Business है
जानिए Share market से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
जानिए Mutual funds क्या है ये कैसे काम करते हैं
जानिए India में Mutual funds कितने प्रकार के होते हैं
जानिए Mutual funds में Investment कैसे करते हैं
0 Comments